Bharat Express

‘राजा-महाराजाओं का राज था…किसी की जमीन चाहिए होती थी तो उठाकर ले जाते थे’, राहुल गांधी के इस बयान पर विरोध में उतरे राजपूत

राजा-महाराजाओं का जिक्र करते हुए राहुल गांधी ने देश को आजादी दिलाने में कांग्रेस पार्टी की भूमिका को अहम बताया था‌। हालांकि वह अपने भाषण में कुछ ऐसा बोल गए कि अब पार्टी के नेताओं को सफाई देनी पड़ रही है।

rahul-Gandhi

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सियासी दलों के नेता अपने प्रतिद्वंद्वी पर बढ़त पाने के लिए एक से एक तीखे बयान दे रहे हैं। आज देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस के सिपहसालार राहुल गांधी के भाषण की एक वीडियो क्लिप वायरल हो गयी। एक जनसभा के दौरान राहुल गांधी ने राजा-महाराजाओं का जिक्र करते हुए कांग्रेस पार्टी की भूमिका को आजादी दिलाने में अहम बताया। हालांकि वह अपने भाषण में कुछ ऐसा कह गए कि अब राजपूत समाज के लोग कांग्रेस के खिलाफ टीका-टिप्पणी कर रहे हैं।

राहुल गांधी के भाषण की जो क्लिप वायरल हो रही है, उसमें वह कहते दिख रहे हैं, “राजाओं-महाराजाओं का राज था। जो भी वह चाहते थे कर देते थे। किसी की जमीन चाहिए होती थी, उठा के ले जाते थे। कांग्रेस पार्टी और हमारे कार्यकर्ताओं ने देश की जनता के साथ मिलकर आजादी प्राप्त की। लोकतंत्र लाए और संविधान देश को दिलवाया।”

ट्विटर पर रात को सैकड़ों अकाउंट्स पर राहुल गांधी के वायरल वीडियो को शेयर किया गया। राजपूत समुदाय से जुड़े ट्विटर हैंडल्स पर अनेकों लोगों ने कांग्रेस पार्टी को टैग कर-करके निशाना साधा।

तुरंत माफी मांगें राहुल गांधी: अमित मालवीय 

केंद्र में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी के सोशल मीडिया प्रभारी अमित मालवीय ने ट्वीट कर कहा, “राहुल गांधी को इस आपत्तिजनक टिप्पणी के लिए राजपूत समुदाय से तुरंत माफी मांगनी चाहिए।”

‘न इतिहास का सम्मान और न ही तथ्यों का’

एक यूजर (@KanchanGupta) ने कांग्रेस सांसद की वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “राहुल गांधी के अपमानजनक भाषण के बाद राजपूत कांग्रेस के खिलाफ हथियार उठा रहे हैं, जिन्होंने उन पर अकथनीय अपराधों का आरोप लगाया है। यह भी ध्यान रखना महत्वपूर्ण है कि राहुल गांधी इस बात से पूरी तरह अनभिज्ञ हैं कि संविधान सभा ने संविधान को बनाया। इस वीडियो से जाहिर होता है कि वह (राहुल गांधी) न तो इतिहास का सम्मान करते हैं और न ही तथ्यों का।”

– भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read