Bharat Express

Lok Sabha Elections 2024: BJP के साथ BJD चुनावी दंगल में ठोकेगी ताल! जाने ओडिशा में क्या बने समीकरण

ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ चार चरणों में होंगे. 21 लोकसभा सीट और विधानसभा की 147 सीटों पर यहां वोटिंग होगी.

फोटो-सोशल मीडिया

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव- 2024 की तारीखों की घोषणा हो गई है. दूसरी ओर राजनीतिक दल अपने उम्मीदवारों की घोषणा करने में जुटी हैं. तो वहीं ओडिशा की बात करें तो यहां पर सत्तारूढ़ पार्टी बीजू जनता दल (BJD) की ओर से अभी कोई सुगबुगाहट दिखाई नहीं दे रही है. खबरें सामने आ रही है कि यहां पर भाजपा के साथ गठबंधन हो सकता है. राज्य के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के क़रीबी सूत्रों ने ये दावा किया है और कहा है कि इसीलिए यहां पर प्रत्याशियों के निर्णय में देरी हो रही है. हालांकि यहां के लिए महत्वपूर्ण बात ये है कि विधानसभा चुनाव भी है. माना जा रहा है कि अगर भाजपा और बीजेडी का गठबंधन होता है तो यहां का चुनाव दिलचस्प हो जाएगा क्योंकि भाजपा यहां पर विपक्ष की भूमिका में है.

विधानसभा चुनाव भी होंगे

ओडिशा में लोकसभा और विधानसभा चुनाव एक साथ चार चरणों में होंगे. 21 लोकसभा सीट और विधानसभा की 147 सीटों पर यहां वोटिंग होगी. चुनाव आयोग द्वारा जारी रिपोर्ट के मुताबिक, राज्य में मतदान 13 मई, 20 मई, 25 मई और एक जून को होंगे. तो वहीं 13 मई को नबरंगपुर, कोरापुट, बेरहामपुर और कालाहांडी लोकसभा सीटों के लिए वोटिंग होगी. 20 मई को अस्का, कंधमाल, बोलांगीर, बारगढ़ और सुंदरगढ़ सीटों पर मतदान होगा. 25 मई को संबलपुर, क्योंझर, ढेंकनाल, पुरी, भुवनेश्वर और कटक सीटों के लिए वोटिंग होगी. मयूरभंज, बालासोर, भद्रक, केंद्रपाड़ा, जगतसिंहपुर और जाजपुर सीटों के लिए एक जून को वोटिंग होगी.

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: देश में इतने लाख वोटर्स की उम्र 100 पार, वोटिंग के लिए EC ने दी यह खास सुविधा

भाजपा ने जीती थी 8 सीटें

साल 2019 के लोकसभा चुनाव में बीजेडी ने 21 लोकसभा सीटों में से 12 पर फतह हासिल की थी तो वहीं 8 सीटें भाजपा के खाते में गई थी और कांग्रेस ने एक सीट हासिल की. वहीं विधानसभा चुनाव में बीजेडी ने 113 सीटें जीती. भाजपा को 23 सीट, कांग्रेस को नौ सीट, माकपा को एक सीट और एक सीट निर्दलीय उम्मीदवार ने भी जीती थी.

21 लोकसभा सीटों पर होने हैं चुनाव

बता दें कि इस बार ओडिशा में 21 लोकसभा सीटों पर चुनाव होने वाला है. अगर भाजपा के साथ बीजेडी का गठबंधन होता है तो ये चुनाव और भी दिलचस्प हो जाएगा क्योंकि बीजेडी सत्ता में है और भाजपा यहां पर विपक्ष की भूमिका निभा रही है. बता दें कि चुनाव के नतीजे चार जून को आएंगे.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read