लखनऊ में मतदान कार्मिकों के सामग्री वितरण एवं प्राप्ति स्थल की तैयारियों का निरीक्षण करते जिला निर्वाचन अधिकारी
Lok Sabha Elections 2024 5th Phase: शनिवार की शाम को लोकसभा चुनाव के पांचवें चरण के लिए प्रचार थम गया. सोमवार यानी 20 मई को देश के आठ राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 49 सीटों के लिए मतदान होगा. इस दौरान यूपी की 14, महाराष्ट्र की 13, बिहार की 5, ओडिशा की 5, पश्चिम बंगाल की 7, जम्मू और कश्मीर की एक, झारखंड की 3 और लद्दाख की एक सीट पर वोटिंग होगी.
लोक सभा सामान्य निर्वाचन -2024 के अन्तर्गत पंचम चरण के मतदान हेतु जनपद रायबरेली में सामग्री वितरण एवं प्राप्ति स्थल पर सामग्री प्राप्त करते हुए मतदानकर्मी।#5thPhase #ECI #LokSabhaElection2024 #ChunavKaParv #DeshKaGarv #IVote4Sure #MainHoonNaa #Ek_Vote_Desh_K_Liye@ECISVEEP… pic.twitter.com/yp0jMXCkUj
— CEO UP #IVote4Sure (@ceoup) May 19, 2024
इसके लिए चुनाव आयोग की तैयारी पूरी हो गई है. तो वहीं मतदान केंद्रों के लिए आज पोलिंग पार्टियां रवाना होंग. भीषण गर्मी को देखते हुए प्रत्येक मतदान कर्मी को विशेष मेडिकल किट देने के निर्देश दिए गए हैं. साथ ही मतदान स्थलों में भी गर्मी से बचाव के सभी इंतजाम की जिम्मेदारी जिला निर्वाचन अधिकारियों को दी गई है.
बता दें कि पांचवें चरण के चुनाव को लेकर यूपी की राजधानी लखनऊ में मतदान कार्मिकों के सामग्री वितरण एवं प्राप्ति स्थल की तैयारियों का सुबह ही जिला निर्वाचन अधिकारी ने निरीक्षण किया. पांचवें चरण के चुनाव को लेकर चुनाव आयोग ने बताया कि पांचवें चरण के मतदान के लिए 695 उम्मीदवार मैदान में हैं. इस चरण में कई हाईप्रोफाइल सीटों पर मतदान होना है. वोटिंग सुबह 7 बजे शुरू हो जाएगी और शाम 6 बजे तक मतदान होगा. चुनाव आयोग ने ये भी कहा है कि मतदान केंद्रों पर लाइन लगे होने के कारण वोटिंग का समय समाप्त होने के बाद भी वोटरों को वोट डालने की सुविधा दी जाएगी.
पिछले चार चरणों में इतने प्रतिशत हुई वोटिंग
बता दें कि इस बार सात चरणों में लोकसभा चुनाव हो रहा है. चार चरणों के लिए मतदान हो चुका है. इसके तहत करीब 60 प्रतिशत से अधिक मतदान पिछले वोटिंग में दर्ज किए गए हैं. पहले चरण में 66.14 प्रतिशत, दूसरे चरण में, 66.71 प्रतिशत, तीसरे चरण में 65.68 प्रतिशत और चौथे चरण में लगभग 69 प्रतिशत वोटिंग दर्ज की गई है.
25 मई को है छठा चरण
मालूम हो कि पांचवें चरण के मतदान के बाद देश में सिर्फ दो चरणों के लिए मतदान शेष रह जाएगा. 4 जून को नतीजे घोषित होंगे. छठे चरण की वोटिंग 25 मई को होगी और सातवें चरण का मतदान 1 जून को होगा.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.