Bharat Express

Lok Sabha Election 2024: प्रत्याशियों के अनोखे प्रचार को लेकर यादगार रहा लोकसभा चुनाव-2024; वोटर्स के दिल में उतरने के लिए किसी ने पहनी चप्पलों की माला, कोई लेटा…

चुनाव प्रचार के दौरान स्लोगन भी खासे लुभावने रहे. तो वहीं किसी ने गेहूं की फसल काटी तो किसी ने फेरों के वक्त मतदान करने की शपथ दिलवाई.

Lok Sabha Elections 2024 will be memorable for unique campaign

फोटो-सोशल मीडिया

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण के लिए आज सुबह 7 बजे से वोटिंग जारी है. इस दौरान कहीं ईवीएम में खराबी तो कहीं मतदान बहिष्कार की खबरें सामने आ रही हैं तो कहीं-कहीं राजनीतिक दल एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप भी लगाते नजर आ रहे हैं. बता दें कि इससे पहले 6 चरणों का मतदान हो चुका है और 4 जून को रिजल्ट घोषित होगा. तो वहीं मतदान से पहले राजनीतिक दलों के प्रत्याशियों ने वोटर्स के दिल में उतरने के लिए प्रचार में जी-तोड़ मेहनत की है. किसी ने जूतों की माला पहनी तो कोई अर्थी पर लेटा. माना जा रहा है कि इस अनोखे प्रचार के लिए लोकसभा चुनाव-2024 काफी यादगार रहेगा.

Lok Sabha Elections 2024

वोटर्स को लुभाने के लिए पश्चिम से लेकर पूर्वांचल तक प्रत्याशियों ने जमकर मेहनत की और खूब अनोखे तरीके अपनाए. फिलहाल देखना ये है कि जनता किसके प्रचार से ज्यादा खुश हुई है. हालांकि ईवीएम में कैद हुई प्रत्याशियों के किस्मत का ताला भी जल्द ही यानी 4 जून को खुलने वाला है. इसके बाद ही पता चलेगा कि किसका प्रचार अधिक दमदार रहा.

ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: बिहार के इस गांव में दोपहर 12 बजे तक एक भी वोटर नहीं पहुंचा मतदान केंद्र, अधिकारियों में मचा हड़कंप

वोटर्स को लुभाने के लिए पश्चिम यूपी से लेकर पूर्वांचल तक प्रत्याशियों ने जमकर मेहनत की और खूब अनोखे तरीके अपनाए. फिलहाल देखना ये है कि जनता किसके प्रचार से ज्यादा खुश हुई है. हालांकि ईवीएम में कैद हुई प्रत्याशियों के किस्मत का ताला भी जल्द ही यानी 4 जून को खुलने वाला है. इसके बाद ही पता चलेगा कि किसका प्रचार अधिक दमदार रहा.

अलीगढ़ में प्रत्याशी ने पहनी चप्पलों की माला

चुनाव प्रचार के दौरान यूपी के अलीगढ़ में निर्दलीय प्रत्याशी पंडित केशव देव गौतम का नाम काफी चर्चा में रहा. दरअसल इन्होंने गले में फूलों की जगह पर चप्पलों की माला पहनी. तो वहीं मथुरा से भाजपा प्रत्याशी हेमा मालिनी खेतों में पहुंच गईं और गेहूं की फसल काटी. इसी तर्ज पर सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओपी राजभर ने भी घोसी से चुनाव लड़ रहे अपने बेटे अरविंद राजभर के लिए गेहूं की फसल काटकर किसानों को लुभाने की कोशिश की. गोरखपुर से भाजपा प्रत्याशी व भोजपुरी गायक रवि किशन ने लोगों को गाना गाकर रिझाने की कोशिश की.

Lok Sabha Elections 2024

हिट रहा किसी का गाना तो किसी का डांस

आजमगढ़ में भाजपा प्रत्याशी व भोजपुरी गायक दिनेश यादव निरहुआ ने ‘अखिलेश हुए फरार, निरहुआ डटल बा’ गाने से सपा को घेरने के साथ ही जनता के दिल में उतरने की कोशिश की तो वहीं सपा प्रमुख अखिलेश यादव की जन सभा में भदोही के रहने वाले छोटे कद के कार्यकर्ता चांद मोहम्मद का डांस हिट साबित हुआ. इसकी जमकर चर्चा हुआ. गोरखपुर की रैली में उन्होंने ‘सांसद जी हाजिर हों’ गाने पर डांस किया तो अखिलेश-प्रियंका के साथ ही हर किसी के कदम थिरकने लगे.

इन्होंने स्लोगन का साथ पकड़ा

तो वहीं यूपी की राजधानी लखनऊ में मर्द पार्टी (मेरा अधिकार राष्ट्रीय दल) के प्रत्याशी ने आकर्षक स्लोगन से जनता को लुभाने की कोशिश की. पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रत्याशी कपिल मोहन ने ‘अगले जनम मोहे बेटा न कीजो’ और ‘बेटों के सम्मान में, उतरे हैं मैदान में’ जैसे स्लोगन से खूब चर्चा बटोरी.

अर्थी पर लेटकर किया प्रचार

गोरखपुर में प्रत्याशी राजन यादव उर्फ अर्थी बाबा ने श्मशान घाट में अपना चुनावी कार्यालय तो खोला ही साथ ही अर्थी पर लेटकर चुनाव प्रचार किया. इससे वह बहुत ही जल्दी लोगों की जुबान पर चढ़ गए.

दौड़कर नामांकन कराने गए ये प्रत्याशी

तो वहीं मुलायम के साथ ही मोदी को चुनौती दे चुके गाजीपुर में निर्दलीय प्रत्याशी सत्यदेव यादव इस बार अपना नामांकन दाखिल करने के लिए दौड़कर गए. हालाकि इससे पहले वह घोड़े और बैलगाड़ी से भी नामांकन कराने जा चुके हैं लेकिन उनकी जमानत हमेशा जब्त होती रही.

अनोखी शादी ने बटोरी खूब चर्चा

चुनाव प्रचार के दौरान अलीगढ़ में एक शादी के लिए छपे कार्ड चर्चा का विषय रहे. दरअसल इसमें मतदाता जागरूकता अभियान जैसे स्लोगन लिखे गए और तो और फेरों के बाद अतिथियों को मतदान करने की शपथ भी दिलाई गई थी. इस तरह से इस बार चुनाव प्रचार में न केवल प्रत्याशी बल्कि मतदाता भी चर्चा में रहे.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read