Bharat Express

महाराष्ट्र में महायुति की तूफानी जीत पर… देवेंद्र फडणवीस ने कहा- मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं, हर चक्रव्यूह तोड़ना जानता हूुं

महाराष्ट्र में लगभग नजर आ रही इस जीत पर उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस ने ट्वीट किया है. ट्वीट में फडणवीस ने लिखा, एक है तो ‘सेफ’ हैं, मोदी है तो मुमकिन हैं.

Fadanvis

देवेंद्र फडणवीस. (फाइल फोटो)

Maharashtra Election Result: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा के नेतृत्व वाली महायुति तूफानी जीत की ओर बढ़ रही है. ताजा रूझानों में कूल 288 सीटों में से अकेले भाजपा 125 सीट पर आगे चल रही है, जबकि महायुति 225 सीटों पर आगे है.

महाराष्ट्र में लगभग नजर आ रही इस जीत पर उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने ट्वीट किया है. ट्वीट में फडणवीस ने लिखा, एक है तो ‘सेफ’ हैं, मोदी है तो मुमकिन हैं.

महाराष्ट्र से लेकर झारखंड तक चुनाव में भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री मोदी से लेकर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी ने चुनाव प्रचार में इस नारे का जमकर प्रयोग किया है. हालांकि, गठबंधन सहयोगी अजित पवार ने इस नारे पर आपत्ति जताई थी.

मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं

आज महायुति की भारी जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “मैंने पहले कहा था, मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं. मैं चक्रव्यूह तोड़ना जानता हूं. हमने चक्रव्यूह तोड़ दिया है. इस जीत में मेरा बहुत छोटा सा योगदान है. हमारी टीम ने यह जीत हासिल की है.” फडणवीस ने नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट जीता है.

इससे पहले भी सितंबर में फडणवीस ने कहा था कि विपक्षी दल महा विकास अघाड़ी को लगता है कि वे उन्हें चक्रव्यूह में फंसा देंगे. “लेकिन मैं एक आधुनिक अभिमन्यु हूं. मैं जानता हूं कि चक्रव्यूह में कैसे फंसना है और कैसे बाहर निकलना है.”


ये भी पढ़ें: ‘‘यह तय नहीं था कि जिसकी ज्यादा सीट उसका होगा CM’’, Eknath Shinde ने बताया कैसे चुना जाएगा Maharashtra का मुख्यमंत्री?


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read