Bharat Express DD Free Dish

पवन सिंह और मनीष कश्यप दोनों का बीजेपी से मोहभंग, चुनाव से पहले मुलाकात, रंग लाएगी दोस्ती?

बात भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह और यूट्यूब की दुनिया में अपनी पहचान बना चुके मनीष कश्यप की हो रही है. दोनों की हालिया मुलाकात से यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या ये दोनों अब बीजेपी से अलग कोई नई राजनीतिक पिच तैयार करने वाले हैं?

pawan singh manish kashyap

Bihar Election 2025-लोकसभा चुनाव में पवन सिंह का बीजेपी से मोहभंग हो गया उसके बाद यूट्यूबर मनीष कश्यप का, अब दोनों की मुलाकात हुई है तो क्या ये मुलाकात अब रंग लाने वाली है वो भी चुनावी साल में . हम आपको विस्तार से बताते हैं.

आपको बता दें कि बिहार में इस दिनों राजनीतिक हलचल काफी तेज़ है. इस साल के अंत में विधानसभा का चुनाव होना है जिसके लिए सभी पार्टियां नए समीकरण बनाने में जुटी हुई है. इसी दौरान दो चर्चित लोगों की मुलाकात से सियासी गलियारों में खलबली मची हुई है.

बीजेपी से अलग कोई नई राजनीतिक पिच तैयार करेंगे?

बात भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार पवन सिंह और यूट्यूब की दुनिया में अपनी पहचान बना चुके मनीष कश्यप की हो रही है. दोनों की हालिया मुलाकात से यह अटकलें लगाई जा रही हैं कि क्या ये दोनों अब बीजेपी से अलग कोई नई राजनीतिक पिच तैयार करने वाले हैं?

बताते चलें कि यूट्यूबर मनीष कश्यप ने हाल ही में भारतीय जनता पार्टी से नाता तोड़ लिया है. इसका कारण बना पीएमसीएच में हुए पिटाई कांड के बाद उनका पार्टी से मोहभंग होना. उन्होंने बीजेपी पर गंभीर आरोप लगाए और पार्टी नेतृत्व की कार्यप्रणाली पर ही सवाल खड़े कर दिए. मनीष का आरोप था कि पार्टी ने मुश्किल समय में उनका साथ नहीं दिया. इसके बाद से उनके समर्थकों के बीच यह चर्चा शुरू हो गई कि वे राजनीति में अपनी अलग पारी शुरू कर सकते हैं. कई लोग उन्हें चुनावी मैदान में उतरते देखना चाहते हैं और मनीष खुद भी इसके संकेत दे चुके हैं.

पवन सिंह की बीजेपी से दूरी पहले से चर्चा में

वहीं दूसरी ओर, भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह की बीजेपी से दूरी की खबरें पहले से चर्चा में हैं. 2019 के लोकसभा चुनाव में उन्होंने आरा सीट से टिकट की मांग की थी, लेकिन पार्टी ने उन्हें मौका नहीं दिया. नतीजा ये रहा कि पार्टी के प्रत्याशी आरके सिंह अपनी सीट नहीं बचा पाए. तब से पवन सिंह और बीजेपी के रिश्ते पहले जैसे नहीं रहे. हालांकि उन्होंने अभी तक आधिकारिक रूप से पार्टी नहीं छोड़ी है, लेकिन हालिया घटनाक्रमों से ये साफ है कि वो अब पहले जैसे सक्रिय नहीं हैं.

इसी बीच लखनऊ में पवन सिंह और मनीष कश्यप की मुलाकात हुई है, जिसको लेकर राजनीतिक अटकलें तेज हो गई हैं. इस मुलाकात के दौरान मनीष ने पवन सिंह की मां से भी आशीर्वाद लिया, जो एक व्यक्तिगत संबंध को भी बताता है. लेकिन इस मुलाकात के राजनीतिक मायने भी निकाले जा रहे हैं. माना जा रहा है कि ये दोनों चर्चित चेहरे अब मिलकर बिहार की राजनीति में कोई नई भूमिका निभाने की तैयारी कर सकते हैं.

बिहार की राजनीति में युवाओं की भूमिका लगातार बढ़ रही

वैसे भी बिहार की राजनीति में युवाओं की भूमिका लगातार बढ़ रही है. खासकर ऐसे चेहरे जो सोशल मीडिया पर प्रभावशाली हैं या जिन्हें जनता ने फिल्म और जनसरोकारों के जरिए पसंद किया है, उनका जनाधार मजबूत होता है. मनीष कश्यप और पवन सिंह दोनों ही युवा हैं और प्रदेश में इनकी अच्छी खासी फैन फॉलोइंग है. इनके किसी भी राजनीतिक निर्णय का असर आगामी चुनावों में वोट ट्रेंड पर पड़ सकता है.

अब इस मुलाकात को लेकर अटकलें लगाई जा रही है कि क्या दोनों एक साथ किसी नई राजनीतिक पार्टी का हिस्सा बन सकते हैं या किसी क्षेत्रीय दल को समर्थन दे सकते हैं? क्या ये दोनों मिलकर बिहार चुनाव में एक साझा रणनीति बनाएंगे? हालांकि अभी तक इस बारे में कोई आधिकारिक घोषणा नहीं हुई है, लेकिन जिस तरह से दोनों ने बीजेपी से दूरी बनाई है और अब सार्वजनिक रूप से मिलते नजर आ रहे हैं, उससे संभावनाओं के दरवाजे खुले नजर आ रहे हैं.

ऐसे में इतना तो तय है कि बिहार की राजनीति में ये मुलाकात एक संकेत है- बदलाव का, नए समीकरणों का और युवाओं की बढ़ती भूमिका का. आने वाले महीनों में ये साफ तो हो ही जाएगी कि ये मुलाकात सिर्फ एक व्यक्तिगत था या किसी बड़ी राजनीतिक योजना की शरुआत.

ये भी पढ़ें: Gangsters के बीच आई दरार, Goldy Brar ने तोड़ा Lawrence Bishnoi से नाता Video Viral

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read