फोटो-सोशल मीडिया
Anantnag Rajouri Lok Sabha Election-2024 6th Phase: आज सुबह 7 बजे से देश में लोक सभा चुनाव के छठे चरण के तहत 7 राज्यों की 58 सीटों पर वोटिंग जारी है. जम्मू कश्मीर की हॉटसीट अनंतनाग-राजौरी सीट पर भी वोटिंग जारी है. यहां पर 18.36 लाख से अधिक मतदाता 20 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद करेंगे. इसी बीच पीडीपी प्रमुख एवं पार्टी उम्मीदवार महबूबा मुफ्ती अनंतनाग के बिजबिहाड़ा में पुलिस थाने के बाहर धरने पर बैठ गई हैं. उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके कार्यकर्ताओं को पुलिस ने जबरन हिरासत में लिया है और पूछने पर भी कोई वजह नहीं बताई जा रही है.
ये भी पढ़ें-Lok Sabha Election 2024: मतदान से पहले पश्चिम बंगाल में TMC नेता की हत्या, शव मिला तालाब में…मचा हड़कंप
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने मीडिया से बात करते हुए कहा, “कल रात से जगह-जगह PDP के कार्यकर्ताओं को बिना किसी वजह के थाने में बंद किया जा रहा है. इसमें डीजी, एलजी और सभी अधिकारी शामिल हैं. उन्होंने पीडीपी के पोलिंग एजेंटों को थाने में बंद कर दिया है. आपने कहा था कि स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव होंगे लेकिन आप ये सब कर रहे हैं. जगह-जगह से शिकायतें मिल रही हैं कि मशीनों (EVM) से छेड़छाड़ करने की कोशिश की जा रही है.”
#WATCH अनंतनाग: पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने कहा, "कल रात से जगह-जगह PDP के कार्यकर्ताओं को बिना किसी वजह के थाने में बंद किया जा रहा है…इसमें डीजी, एलजी और सभी अधिकारी शामिल हैं…उन्होंने पीडीपी के पोलिंग एजेंटों को थाने में बंद कर दिया है…आपने कहा था कि स्वतंत्र और… pic.twitter.com/ec30HRmyzr
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 25, 2024
अमित शाह ने की ये अपील
गृहमंत्री अमित शाह ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान करने जा रहे जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से आग्रह करता हूँ कि ऐसे प्रत्याशी को चुनें जिसके पास घाटी के लिए रोजगार, इंफ्रास्ट्रक्चर, सांस्कृतिक विकास और पर्यटन के केंद्र के रूप में विकसित करने का विजन हो. एक ऐसा नेतृत्व चुनें, जो समृद्ध जम्मू-कश्मीर के संकल्प को पूरा करने में सक्षम हो.
लोकसभा चुनाव के छठे चरण में मतदान करने जा रहे जम्मू-कश्मीर की अनंतनाग-राजौरी लोकसभा क्षेत्र के मतदाताओं से आग्रह करता हूँ कि ऐसे प्रत्याशी को चुनें जिसके पास घाटी के लिए रोजगार, इंफ्रास्ट्रक्चर, सांस्कृतिक विकास और पर्यटन के केंद्र के रूप में विकसित करने का विजन हो। एक ऐसा…
— Amit Shah (Modi Ka Parivar) (@AmitShah) May 25, 2024
बंगाल में बीजेपी कैंडिडेट ने पुलिस पर लगाया आरोप
लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के मतदान के बीच पश्चिम बंगाल में Ghatal लोकसभा सीट से भाजपा प्रत्याशी हिरन चटर्जी ने दावा किया है कि उनकी पार्टी के कार्यकर्ताओं के खिलाफ रात भर पुलिसिया कार्रवाई की गई है और अब उनको पोलिंग बूथों पर बैठने नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने ये भी आरोप लगाया है कि पुलिस टीएमसी के साथ मिलकर काम कर रही है. पुलिस, सेंट्रल फोर्स और टीएमसी मिलकर मुझे हराना चाहती हैं लेकिन मतदाताओं पर उनको पूरा भरोसा है.
#WATCH | West Bengal: BJP candidate from Ghatal Lok Sabha seat, Hiran Chatterjee says, "…Our party workers were bombed throughout the night by the police officers. They are not letting any polling agents sit (at the polling station)…The Police work with TMC. Police, central… pic.twitter.com/cKWnobF5F1
— ANI (@ANI) May 25, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.