Bharat Express

मीसा भारती के पीएम मोदी को जेल में डालने वाले बयान के बाद भड़की भाजपा, फडणवीस बोले- पहले अपने परिवार के घोटाले देखें

बिहार में पाटलिपुत्र से आरजेडी प्रत्याशी मीसा भारती ने गुरुवार को बड़ा बयान देते हुए कहा कि अगर उन्हें जनता का आशीर्वाद मिला और हमारी सरकार आई तो पीएम मोदी समेत भाजपा के कई नेता जेल में होंगे.

Misa Bharti PM Modi Jail Statement

पाटलिपुत्र से प्रत्याशी मीसा भारती.

Misa Bharti PM Modi Jail Statement: लालू यादव की बेटी और पाटलिपुत्र से आरजेडी प्रत्याशी मीसा भारती ने गुरुवार को बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि अगर उन्हें जनता का आशीर्वाद मिला और हमारी सरकार आई तो पीएम मोदी समेत भाजपा के कई नेता जेल में होंगे. उनके इस बयान के बाद वो विवादों में गिरती नजर आ रही हैं. महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने उनके इस बयान के बाद कहा कि पहले उन्हें परिवार के घोटालों को देखना चाहिए. उन्हें पहले अपने और परिवार के घोटाले देखने चाहिए.

फडणवीस यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा कि पूरा परिवार इतने घोटालों में अटका हुआ है और वे पीएम को ही जेल में डालने की बात कह रहे हैं. ऐसी बातें बोलकर लोकतंत्र का मजाक नहीं बनाना चाहिए. फडणवीस के बाद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मीसा भारती को अपनी फिक्र करनी चाहिए. इस बार भी जीरो सीट आएगी. 40 सीटें जीतकर नरेंद्र मोदी फिर से पीएम बनेंगे. विपक्ष सिर्फ पीएम मोदी को धमकी दे सकता है. ये लोग इरिटेड हो गए हैं.

भाजपा और एनडीए में फ्रस्ट्रेशन

वहीं मीसा के बयान पर टीएमसी नेता और आसनसोल से प्रत्याशी शत्रुघ्न सिन्हा ने उनका सपोर्ट किया है. शत्रुघ्न ने कहा कि भाजपा और एनडीए में फ्रस्ट्रेशन दिख रहा है. वहीं इंडिया अलायंस में एग्रेशन दिखाई दे रहा है. भाजपा इरिटेड हो गई है इसका जवाब एग्रेशन से ही दिया जा सकता है. वहीं मुकेश सहनी ने कहा कि आने वाले समय में हम इन लोगों को देखे लेंगे. भ्रष्टाचारी बीजेपी है. भाजपा ने इलेक्टोरल बाॅन्ड के जरिए लोगों से उगाही की है. मंच से मोदी विपक्ष को गाली देतेे हैं.

ये भी पढ़ेंः Varanasi News: काशी विश्वनाथ मंदिर की सुरक्षा व्यवस्था में होगा बदलाव, विशेष ट्रेनिंग के साथ पुजारियों की वेशभूषा में तैनात होंगे सुरक्षाकर्मी

ये भी पढ़ेंः Lok Sabha Election-2024: नोटों की गड्डियां बांटते दिखे सपा प्रत्याशी, फोटो वायरल होने के बाद दी अजब-गजब सफाई

Bharat Express Live

Also Read