Bharat Express

Lok Sabha Election-2024: नोटों की गड्डियां बांटते दिखे सपा प्रत्याशी, फोटो वायरल होने के बाद दी अजब-गजब सफाई

उत्तर प्रदेश में सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी भीम निषाद खुलेआम नोटों की गड्डियां सुल्तानपुर-इसौली विधायक ताहिर खान को देते नजर आ रहे हैं लेकिन वह मना कर देते हैं, क्योंकि उन्हें कैमरा दिख जाता है.

SP candidate seen distributing wads of notes

वीडियो ग्रैब-सोशल मीडिया

Lok Sabha Election-2024: उत्तर प्रदेश में लोकसभा चुनाव को लेकर लगातार राजनीतिक दलों के बीच बयानबाजी जारी है तो वहीं जनता को रिझाने के लिए राजनीतिक दल हर जोड़तोड़ कोशिश कर रहे हैं. 19 अप्रैल से लोकसभा चुनाव 2024 शुरू होने जा रहा है. इससे पहले राजनीतिक दल चर्चा में बने रहने के लिए लगातार अलग-अलग स्टंट कर रहे हैं. कोई कार की छत पर बैठकर प्रचार कर रहा है तो कोई उम्मीदवार बीयर और व्हिस्की फ्री में बंटवाने का लोभ दे रहा है. तो वहीं सपा प्रत्याशी भीम निषाद का ताजा वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह नोटों की गड्डी देते हुए नजर आ रहे हैं. इसको लेकर सोशल मीडिया पर लगातार वह चर्चा में बने हुए हैं.

सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं जिसको लेकर कहा जा रहा है कि इस वीडियो में सपा-कांग्रेस गठबंधन के प्रत्याशी भीम निषाद खुलेआम नोटों की गड्डियां सुल्तानपुर इसौली विधायक ताहिर खान को देते नजर आ रहे हैं लेकिन विधायक तौहीर को कैमरा चलने की भनक लग जाती है. इस पर वह नोटों की गड्डी लेने से इंकार करते हुए दिखाई देते हैं. वायरल वीडियो दो से तीन दिन पुराना बताया जा रहा है. हालांकि इसको लेकर भारत एक्सप्रेस पुष्टि नहीं करता.

ये भी पढ़ें-Road Accident: पीलीभीत में भिड़ीं दो बाइकें, पीछे से आ रहे डंपर ने कुचला, पति-पत्नी सहित पांच की मौत, मिलने जा रहे थे ईद

भीम निषाद ने दी सफाई

वायरल वीडियो को लेकर सपा प्रत्याशी भीम निषाद ने सफाई दी है. उन्होंने नोटों की गड्डी वाले वीडियो को लेकर कहा है कि हम नहीं जनता पैसा दे रही थी, हम लोगों ने पैसा देने के लिए मना किया, उसी में किसी ने वीडियो बना लिया. वह आगे बोले कि न हमारी गलती, न माननीय विधायक की गलती, जनता लोकतंत्र बचाने के नाम पर पैसा दे रही थी. हम लोग पैसा नहीं बल्कि वोट मांग रहे थे.

7 चरण में होंगे चुनाव

बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 7 चरणों में होंगे. 19 अप्रैल को लोकसभा चुनाव शुरू होंगे और 4 जून को नतीजे आएंगे. 19 अप्रैल के बाद 26 अप्रैल, 7 मई, 13 मई, 20 मई, 25 मई, 1 जून को वोटिंग होगी ऐर 4 जून को वोटों की गिनती होगी. इसको लेकर चुनाव आयोग ने तैयारी पूरी कर ली है तो वहीं चरण के हिसाब से देश भर में नामांकन प्रक्रिया भी जारी है.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read