Bharat Express

पल्लवी पटेल-ओवैसी ने यूपी की 7 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों का किया ऐलान, बीजेपी-सपा की राह हुई मुश्किल

अपना दल कमेरावादी की नेता पल्लवी पटेल ने सपा से गठबंधन टूटने के बाद लोकसभा चुनाव के लिए असदुद्दीन ओवैसी की एआईएमआईएम के साथ गठबंधन किया है और सपा प्रमुख अखिलेश यादव के पीडीए के जवाब में पीडीएम मोर्चा बनाया है.

Pallavi Patel-Owaisi announced candidates for 7 Lok Sabha seats of UP

पल्लवी पटेल और असद्दुीन ओवैसी.

Lok Sabha Election 2024: यूपी में लोकसभा चुनाव 2024 में अपना दल कमेरावादी और एआईएमआईएम गठबंधनप में चुनाव लड़ रहे हैं. अपना दल कमेरावादी की पल्लवी पटेल सपा से अलग होकर चुनाव मैदान में उतरी हैं. इस बीच दोनों ही पार्टियों ने 7 लोकसभा सीटों पर प्रत्याशियों के नामों का ऐलान किया है. पल्लवी पटेल और ओवैसी ने यूपी की 7 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा की है. इसमें पिछड़ा, दलित और मुस्लिम फाॅर्मूले को ध्यान में रखकर ही सीटों का बंटवारा किया गया है. लिस्ट में एक मुस्लिम को मौका मिला है.

पीडीएम मोर्चा ने बरेली से सुभाष पटेल को प्रत्याशी बनाया है. वहीं हाथरस से जयवीर सिंह धनगर, फिरोजाबाद से प्रेमदत्त बघेल, रायबरेली से हाफिज मोहम्मद मोबीन, भदोही से प्रेम चंद्र बिंद, फतेहपुर से राम किशन पोल और चंदौली से जवाहन बिंद को प्रत्याशी बनाया है.

सपा-भाजपा को ऐसे होगी मुश्किल

बता दें कि पल्लवी ने सपा से गठबंधन टूटने के बाद लोकसभा चुनाव में उतरने का फैसला किया था. जिसके बाद उन्होंने ओवैसी की एआईएमआईएम के साथ गठबंधन किया था और अखिलेश यादव के पीडीए के जवाब में पीडीएम मोर्चा बनाया. बता दें कि पल्लवी ने कुर्मी बहुल सीटों पर उम्मीदवारों का ऐलान कर सपा और भाजपा की राहें मुश्किल बना दी हैं.

राज्यसभा चुनाव में सामने आया था विवाद

गौरतलब है कि पल्लवी पटेल ने राज्यसभा चुनाव के दौरान सपा पर पीडीए की अनदेखी का आरोप लगाते हुए सपा प्रत्याशी के समर्थन में वोट देने से इंकार कर दिया था. वोटिंग के दिन भी उनकी सपा प्रमुख से बहस हुई थी इसके बाद अखिलेश भी उनसे नाराज हो गए थे. उन्होंने प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए कहा था कि पल्लवी पटेल के साथ सिर्फ 2022 तक ही गठबंधन था लेकिन 2024 में उनके साथ कोई गठबंधन नहीं है.

ये भी पढ़ेंः Delhi Metro: मेट्रो यात्रियों को लूटने वाली महिला गैंग को पुलिस ने दबोचा, गोद में बच्चा लेकर इस तरह करती थीं लोगों का शिकार, रहें सावधान

ये भी पढ़ेंः ‘भाजपा आ गई तो पहले इलाज तुम्हारा और मेरा होना है…’ इमरान मसूद का Video वायरल, शिकायत लेकर चुनाव आयोग पहुंची BJP

Bharat Express Live

Also Read