Bharat Express

“शहजादे ने अडानी-अंबानी से कितना माल उठाया है?” प्रधानमंत्री बोले- कांग्रेस और BRS का कॉमन कैरेक्टर है करप्शन

तेलंगाना के करीमनगर में चुनावी रैली के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि BRS वाले कांग्रेस पर कैश फॉर वोट का आरोप लगाते थे, लेकिन जब तक वे सत्ता में रहे कभी जांच कराई क्या? कांग्रेस जब विपक्ष में थी तो BRS पर कालेश्वरम घोटाले का आरोप लगाती थी, ये आए दिन हंगामा भी करते थे.

PM Modi

पीएम मोदी.

Lok Sabha Election 2024: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज (8 मई) तेलंगाना के करीमनगर में चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे. जहां पर उन्होंने अपने संबोधन के दौरान राहुल गांधी पर जमकर हमला बोला. पीएम मोदी ने कहा कि “पिछले 5 सालों से कांग्रेस के शाहजादे दिन-रात एक ही माला जपते थे. ‘5 उद्योगपति’, ‘अंबानी’, ‘अडानी’…लेकिन जब से चुनाव घोषित हुआ है, इन्होंने अंबानी, अडानी को गाली देना बंद कर दिया है. क्यों? मैं कांग्रेस के शहजादे से पूछना चाहता हूं कि उन्हें अडानी, अंबानी से कितना माल उठाया है? काला धन के बोरे भर के रुपए मारे हैं? कांग्रेस पार्टी को चुनाव के लिए उन उद्योगपतियों से कितना ‘प्राप्त’ हुआ है?”

“करप्शन कांग्रेस और BRS का कॉमन कैरेक्टर है”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “करप्शन एक ऐसी फेविकोल है जो कांग्रेस और BRS का कॉमन कैरेक्टर है. ये दोनों एक दूसरे पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाते हैं लेकिन, बैकडोर से दोनों एक ही करप्शन सिंडिकेट का हिस्सा हैं. BRS वाले कांग्रेस पर कैश फॉर वोट का आरोप लगाते थे लेकिन जब तक वे सत्ता में रहे कभी जांच कराई क्या? कांग्रेस जब विपक्ष में थी तो BRS पर कालेश्वरम घोटाले का आरोप लगाती थी, ये आए दिन हंगामा भी करते थे. इतने दिन से कांग्रेस की यहां सरकार है लेकिन कोई जांच नहीं कराई.”

“कांग्रेस ने पीवी नरसिम्हा राव का अपमान किया”

PM Modi ने कहा, “‘परिवार प्रथम’ की इसी नीति के कारण कांग्रेस ने पीवी नरसिम्हा राव का अपमान किया, यहां तक कि उनकी मृत्यु के बाद उनके शव को कांग्रेस कार्यालय में प्रवेश से भी वंचित कर दिया. भाजपा-एनडीए सरकार ने पीवी नरसिम्हा राव को भारत रत्न देकर उनका सम्मान किया.”

यह भी पढ़ें- “कांग्रेस मोदी के खिलाफ वोट जिहाद का आह्वान करती है”, PM Modi बोले- Congress के इरादे भयानक और साजिशें खतरनाक हैं

“कांग्रेस और बीआरएस एक सिक्के के दो पहलू”

पीएम मोदी ने कहा, “भाजपा ‘राष्ट्र-प्रथम’ के सिद्धांत पर चलती है. लेकिन दूसरी ओर, कांग्रेस और बीआरएस तेलंगाना में ‘परिवार-प्रथम’ सिद्धांत पर चलती है. कांग्रेस और बीआरएस पूरी तरह से “परिवार द्वारा, परिवार के लिए, परिवार के लिए” हैं. ये दोनों पार्टियां एक ही सिक्के के दो पहलू हैं. कांग्रेस और बीआरएस को कौन जोड़ता है? कांग्रेस और बीआरएस को भ्रष्टाचार, तुष्टिकरण की राजनीति और जीरो गवर्नेंस का मॉडल जोड़ती है. इसलिए, हमें तेलंगाना को इन पार्टियों के भ्रष्ट चंगुल से बचाने की जरूरत है.”

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read