वीडियो ग्रैब-ANI
Amethi Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव के लिए उत्तर प्रदेश में कांग्रेस ने अपने दो सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का खुलासा अभी तक नहीं किया है. हालांकि इसी बीच अमेठी से एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें दिखाई दे रहा है कि कई जगहों पर प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा के पोस्टर लगे हुए हैं.
खबर सामने आ रही है कि अमेठी से लोगों ने वाड्रा के चुनाव लड़ने की मांग की है. तो दूसरी ओर राहुल गांधी और रॉबर्ट वाड्रा पर निशाना साध रहीं भाजपा सांसद स्मृति ईरानी ने अमेठी की जनता को उनसे सावधान रहने को कहा है.
#WATCH अमेठी, उत्तर प्रदेश: अमेठी और गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा को अमेठी से चुनाव लड़ाने की मांग की गई है।#LokSabhaElections2024 pic.twitter.com/Ce68bUvOnZ
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2024
बता दें कि 26 अप्रैल को लोकसभा के दूसरे चरण का चुनाव होने जा रहा है, लेकिन अभी तक कांग्रेस ने अपने गढ़ अमेठी और रायबरेली से किसी भी उम्मीदवार के नाम की घोषणा नहीं की है. हालांकि वाड्रा को लेकर वायरल हुए ताजा वीडियो ने यूपी की सियासत को गर्म कर दिया है. कहा जा रहा है कि हो न हो कांग्रेस वाड्रा के नाम पर फैसला ले सकती है. हालांकि स्थानीय कांग्रेस नेता चाहते हैं कि अमेठी से राहुल गांधी या फिर प्रियंका गांधी चुनाव लड़ें.
वाड्रा को अमेठी से उतारने की मांग
न्यूज एजेंसी एएनआई ने बुधवार की सुबह एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वीडियो के साथ बताया गया है कि, ‘अमेठी और गौरीगंज कांग्रेस कार्यालय के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं, जिनमें कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा के पति रॉबर्ट वाड्रा को अमेठी से चुनाव लड़ाने की मांग की गई है.’
इसी के बाद से इन पोस्टरों ने फिर से वाड्रा के अमेठी से उतरने की खबर को हवा दे दी है क्योंकि पिछले दिनों रॉबर्ट वाड्रा ने अमेठी से चुनाव लड़ने के सवाल का जवाब मीडिया को देते हुए कहा था कि केवल अमेठी ही नहीं पूरे देश से राजनीतिक पुकार आ रही है कि मैं सक्रिय राजनीति में आऊं.
उन्होंने ये भी कहा था कि अमेठी से बात ज्यादा इसलिए उठ रही है, क्योंकि मैंने 1999 से वहां लोगों के बीच प्रचार किया. इसी के साथ ही रॉबर्ट वाड्रा ने भाजपा सांसद स्मृति ईरानी पर हमला बोलते हुए कहा था कि स्मृति ईरानी को सांसद बनाने की जो भूल अमेठी के लोगों से हुई है, उससे वह अब आगे बढ़ना चाहते हैं. अमेठी के लोग मुझे भारी बहुमत से जिताएंगे. इसी के साथ ही वाड्रा ने ये भी कहा था कि स्मृति ईरानी ने संसद में मेरे नाम का गलत इस्तेमाल किया और बेबुनियाद आरोप लगाए.
स्मृति ईरानी ने बोला हमला
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने वाड्रा पर ताजा हमला बोलते हुए कहा है, ‘एक बात चिंता की है कि राहुल गांधी को कुछ पता हो या नहीं, लेकिन उनके जीजा को जगदीशपुर का पता है. जगदीशपुर के लोगों को अब सावधान रहने की जरूरत है अगर उनके जीजा को जगदीशपुर पता है तो हर गांव, हर घर, हर व्यक्ति को अब अपनी संपत्ति के कागजात छुपाने की जरूरत है.’
#WATCH अमेठी, उत्तर प्रदेश: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा, "…एक बात चिंता की है कि राहुल गांधी को कुछ पता हो या नहीं, लेकिन उनके जीजाजी को जगदीशपुर का पता है। जगदीशपुर के लोगों को अब सावधान रहने की जरूरत है। अगर उनके जीजाजी को जगदीशपुर पता है तो हर गांव, हर घर, हर व्यक्ति… pic.twitter.com/ZzZOe6xqv3
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 24, 2024
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.