Bharat Express

Rae Bareli: नामांकन दाखिल करने के बाद राहुल गांधी ने दी पहली प्रतिक्रिया, सोनिया गांधी को लेकर कही ये बात

Lok Sabha Elections: राहुल गांधी ने कहा है कि अमेठी और रायबरेली मेरे लिए अलग-अलग नहीं हैं, दोनों ही मेरा परिवार हैं और मुझे खुशी है कि 40 वर्षों से क्षेत्र की सेवा कर रहे किशोरी लाल जी अमेठी से पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे.

rahul gandhi..

सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी-फोटो सोशल मीडिया

Rae Bareli Lok Sabha Elections: लोकसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस ने रायबरेली से राहुल गांधी को उतार दिया है और उन्होंने शुक्रवार (3 मई) को इस सीट से नामांकन भी दाखिल कर दिया है. इसी के बाद उनकी पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. नामांकन दाखिल करने को लेकर एक पोस्ट उन्होने सोशल मीडिया पर शेयर किया है और अपनी मां सोनिया गांधी के लिए भावुक नोट लिखा है. इसी के साथ ही अमेठी में कांग्रेस के प्रत्याशी किशोरी लाल को लेकर भी जनता से अपील की है.

ये भी पढ़ें-जानें अमेठी में 1967 से लेकर अब तक कैसा रहा है कांग्रेस का सफर…? गांधी परिवार ने पहली बार इस साल चखा था जीत का स्वाद

नामांकन दाखिल करने बाद राहुल गांधी ने एक्स पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है, “रायबरेली से नामांकन मेरे लिए भावुक पल था! मेरी मां ने मुझे बड़े भरोसे के साथ परिवार की कर्मभूमि सौंपी है और उसकी सेवा का मौका दिया है.” उन्होंने आगे कहा कि “अमेठी और रायबरेली मेरे लिए अलग-अलग नहीं हैं, दोनों ही मेरा परिवार हैं और मुझे खुशी है कि 40 वर्षों से क्षेत्र की सेवा कर रहे किशोरी लाल जी अमेठी से पार्टी का प्रतिनिधित्व करेंगे.” इसके आगे कहा है कि अन्याय के खिलाफ चल रही न्याय की जंग में, मैं मेरे अपनों की मोहब्बत और उनका आशीर्वाद मांगता हूं. मुझे विश्वास है कि संविधान और लोकतंत्र को बचाने की इस लड़ाई में आप सभी मेरे साथ खड़े हैं.” बता दें कि रायबरेली में पर्चा दाखिल करने के दौरान राहुल गांधी के साथ पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी, पार्टी महासचिव प्रियंका गांधी और रॉबर्ट वाड्रा भी मौजूद रहे थे.

20 मई को है वोटिंग

बता दें कि रायबरेली और अमेठी में लोकसभा चुनाव के पांचवे चरण के तहत 20 मई को वोटिंग है. फिलहाल इन दोनों सीटों पर भाजपा और कांग्रेस का सस्पेंस खत्म हो गया है. पार्टी ने राहुल गांधी को रायबरेली से और किशोरी लाल शर्मा को अमेठी से उम्मीदवार बनाया है तो वहीं रायबरेली में दिनेश प्रताप सिंह से राहुल गांधी का मुकाबला है. वह हाल ही में कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी में शामिल हुए हैं. दिनेश सिंह उत्तर प्रदेश सरकार में राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) भी हैं. बता दें कि लोकसभा चुनाव को लेकर दो चरण में वोटिंग हो चुकी है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest