Bharat Express

सिक्किम में SKM की बड़ी जीत, 32 में से 31 सीटों पर किया कब्जा, बीजेपी-कांग्रेस का नहीं खुला खाता

Sikkim Assembly Election Result: सीएम तमांग ने सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के सोमनाथ पौडयाल को रेहनोक सीट पर 7,044 मत से हराया है.

Sikkim Assembly

एसकेएम ने सिक्किम में दर्ज की प्रचंड जीत.

Sikkim Assembly Election Result: सिक्किम विधानसभा चुनाव में सीएम प्रेम सिंह तमांग के नेतृत्व में सिक्किम क्रांतिकारी मोर्चा (एसकेएम) ने प्रचंड जीत दर्ज की है. एसकेएम ने 32 विधानसभा सीटों में से 31 सीटों पर जीत हासिल कर सत्ता बरकरार रखी है. वहीं एक अन्य सीट पर एसडीएफ ने जीत हासिल की है. सिक्किम में बीजेपी और कांग्रेस को एक भी सीटें नहीं मिली हैं.

प्रेम सिंह तमांग ने पौडयाल को हराया

सीएम प्रेम सिंह तमांग ने रेहनोक और सोरेंग-चाकुंग विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे थे. जहां पर उन्हें जीत मिली है. सीएम तमांग ने सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट (एसडीएफ) के सोमनाथ पौडयाल को रेहनोक सीट पर 7,044 मत से हराया है. जिला निर्वाचन अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि प्रेम सिंह तमांग को 10,094 मत मिले, जबकि सिक्किम डेमोक्रेटिक फ्रंट के उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी को 3,050 मत मिले. सिक्किम में 32 विधानसभा सीट के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच आज (2 जून) सुबह 6 बजे से वोटों की गिनती शुरू हुई थी.

यह भी पढ़ें- सिक्किम के सीएम प्रेम सिंह तमांग ने SDF के सोमनाथ पौडयाल को हराया, प्रचंड जीत की ओर SKM

2019 में एसकेएम ने जीती थीं 17 सीटें

बता दें कि एसकेएम चीफ प्रेम सिंह तमांग रेहेनोक और सोरेंग-चाकुंग विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ रहे हैं. जिसमें से रहेनोक सीट पर उन्होंने जीत दर्ज कर ली है. सीएम तमांग की पत्नी कृष्णा कुमारी राय नामची-सिंघीथांग विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में हैं. 2019 के विधानसभा चुनाव में SKM ने 17 सीटों पर जीत दर्ज की थी.

-भारत एक्सप्रेस

Also Read