केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी
राहुल गांधी का पीएम मोदी के साथ बहस करने के बयान पर केंद्रीय मंत्री ने तंज कसा है. अमेठी से सांसद स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी के बयान पर कहा कि क्या वो प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार हैं? उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति में अपने तथाकथित महल में एक सामान्य बीजेपी कार्यकर्ता के खिलाफ चुनाव लड़ने की हिम्मत नहीं है, उसे ऐसी बातों से बचना चाहिए.
रायबरेली से नामांकन दाखिल किया
स्मृति ईरानी ने अमेठी लोकसभा सीट से चुनाव न लड़ने को लेकर राहुल गांधी की क्षमताओं पर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि दो दशकों तक अमेठी गांधी परिवार की राजनीतिक विरासत के तौर पर जानी जाती थी. जहां से राहुल गांधी 2004 से लेकर 2019 तक उसका प्रतिनिधित्व करते रहे, भले ही चुनाव में हार गए. अब 2024 के चुनाव में उन्होंने पिछले सप्ताह रायबरेली लोकसभा सीट से नामांकन दाखिल कर दिया.
राहुल गांधी PM कैंडिडेट हैं?
बहस के लिए राहुल गांधी की चुनौती का जवाब देते हुए केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि “जो एक सामान्य बीजेपी कार्यकर्ता के सामने चुनाव नहीं लड़ सकता है, उसे इस तरह की शेखी बघारने से बचना चाहिए. दूसरी बात, जो प्रधानमंत्री के साथ बैठक डिबेट करना चाहता है, मैं उनसे पूछना चाहती हूं कि क्या वह INDIA Alliance के पीएम उम्मीदवार हैं?”
यह भी पढ़ें- मध्य प्रदेश में किसे हराने के लिए NOTA दबाने की अपील कर रहे कांग्रेसी नेता? पढ़ें क्या है पूरा मामला
ये है पूरा मामला
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट के पूर्व जस्टिस मदन लोकुर, दिल्ली हाई कोर्ट के पूर्व जस्टिस अजीत प्रकाश शाह और वरिष्ठ पत्रकार एन. राम ने बीते गुरुवार को एक पत्र पाीएम मोदी और राहुल गांधी को लिखकर उनके सामने सार्वजनिक मंच पर बहस का प्रस्ताव रखा था. जिसपर राहुल गांधी ने सहमति जताते हुए कहा था कि वह बहस में पीएम मोदी का मुकाबला करने के लिए 100 फीसदी तैयार हैं, लेकिन दावा किया कि प्रधानमंत्री सहमत नहीं होंगे.
-भारत एक्सप्रेस