पूर्व सीएम अखिलेश यादव
Lok Sabha Election 2024: समाजवादी पार्टी ने लोकसभा चुनाव को लेकर उम्मीदवारों की छटी लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में संभल, बागपत, नोएडा, पीलीभीत, घोसी और मिर्जापुर लोकसभा सीट शामिल हैं.
सपा ने इन चेहरों पर जताया भरोसा
इन सीटों पर उम्मीदवारों की बात करें तो संभल से शफीकुर्रहमान बर्क के पोते जियाउर्रहमान बर्क, घोसी से राजीव राय, बागपत से मनोज चौधरी पीलीभीत से भगत सरन गंगवार, मिर्जापुर से राजेंद्र सिंह बिंद, नोएडा से राहुल अवाना को मैदान में उतारा गया है.
इससे पहले इन सीटों पर घोषित हुए थे नाम
इससे पहले सपा की ओर से जारी की गई लिस्ट में 7 नामों की घोषणा की गई थी. जिसमें बिजनौर से यशवीर सिंह, नगीना से मनोज कुमार, मेरठ से भानु प्रताप सिंह, अलीगढ़ से बिजेंद्र सिंह, हाथरस से जसवीर बाल्मीक, लालगंज से दरोगा सरोज को मौका दिया गया है.
शिवपाल और धर्मेंद्र यादव को भी टिकट
समाजवादी पार्टी ने अपनी तीसरी लिस्ट में आजमगढ़ से धर्मेंद्र यादव, बदायूं से शिवपाल सिंह यादव को उतारा है. इसके अलावा समाजवादी पार्टी ने कैराना और बरेली लोकसभा सीट पर प्रत्याशियों को बदल दिया है.
RLD ने डॉ. राजकुमार सांगवान को दिया टिकट
वहीं, बागपत सीट से RLD ने डॉ. राजकुमार सांगवान को उम्मीदवार बनाया है. बागपत सीट को आरएलडी का गढ़ माना जा रहा है. पहले सपा के साथ गठबंधन में रहने के दौरान भी यहां से राष्ट्रीय लोकदल अपना उम्मीदवार उतारता रहा है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.