Bharat Express

Swati Maliwal Case: गिरफ्तारी के बाद बिहार से विभव के पिता ने कही ये बात, बताया कैसे हुई थी अरविंद केजरीवाल से पहली मुलाकात

Vibhav Kumar: गांव ने विभव कुमार को लेकर खूब चर्चा हो रही है. लोग कह रहे हैं कि वह पिछले कई वर्षों से गांव नहीं आए हैं.

Vibhav Kumar and his father

फोटो-सोशल मीडिया

Swati Maliwal Case: आम आदमी पार्टी की राज्य सभा सांसद स्वाति मालीवाल द्वारा रिपोर्ट दर्ज कराए जाने के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के पीए विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. इसके बाद से बिहार का रोहतास जिला चर्चा में बना हुआ है. दरअसल कोचस प्रखंड के दिनारा थाना के नरवर पंचायत के खुदरू गांव में रहने वाले महेश्वर राय के बेटे विभव कुमार हैं. फिलहाल विभव की गिरफ्तारी के बाद उनके पिता महेश्वर राय का ताजा बयान सामने आ रहा है. वह बीएमपी के सिपाही पद से स्वेक्षिक अवकाश लेने के बाद घर पर ही रहते हैं. बेटे की गिरफ्तारी को उन्होंने साजिश करार दिया है और कहा है कि उसे फंसाया जा रहा है.

बेटे ने थोड़ी देर के लिए इंतजार ही तो करने के लिए कहा था

विभव के पिता महेश्वर राय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मोबाइल फोन पर विभव से उनकी इस मामले में बात हुई थी जिसमें उसने बताया कि उसने स्वाति मालीवाल को सीएम से मिलने के लिए थोड़ी देर के लिए इंतजार करने के लिए कहा था. इसी के बाद उन्होंने मेरे बेटे पर ये गम्भीर आरोप लगा दिए हैं. वह बेवजह मुद्दा बना रही हैं.

ये भी पढ़ें-Swati Maliwal Case: स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट आई सामने…दाईं आंख के नीचे और बाएं पैर में चोट के निशान

गांव के लोगों ने कही ये बात

गांव के लोगों ने विभव के व्यवहार को लेकर कहा कि वह दो भाइयों में सबसे बड़ा है और मिलनसार है. उनके परिवार का गांव में सभी लोगों से अच्छे संबंध हैं. वह काफी वक्त के गांव नहीं आए हैं लेकिन फोन करते रहते हैं. बता दें कि विभव की गिरफ्तारी के बाद ये मुद्दा गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है.

इस तरह केजरीवाल के आए करीब

महेश्वर राय ने बताया कि विभव ने बनारस के काशी हिंदू विश्वविद्यालय से पढ़ाई की है. इसके बाद उसके मन में पत्रकारिता करने की इच्छा हुई तो उसे पढ़ाई के लिए दिल्ली भेज दिया. वीडियो जर्नलिस्ट के रूप में विभव ने काफी वक्त तक काम किया. इंडिया अगेंस्ट करप्शन संस्था ने साल 2011 में देश में भ्रष्टाचार के खिलाफ आंदोलन शुरू किया था. इसी दौरान विभव की मुलाकात अरविंद से हुई थी. वह इंडिया अगेंस्ट करप्शन मैग्जीन के लिए काम करने लगा था. फिर विभव अरविंद के और करीब हो गया व अरविंद के रोज के सभी कार्यक्रमों के साथ ही अन्य काम भी देखने लगा. सरकार बनने के बाद भी वह अरविंद केजरीवाल से जुड़ा रहा. वह 15 साल से अरविंद केजरीवाल के साथ में है.

जानें क्या लगा है आरोप?

स्वाति मालीवाल ने विभव कुमार के खिलाफ जो रिपोर्ट दर्ज कराई है उसमें बताया है कि विभव कुमार ने उनके साथ बदसलूकी की और कई बार लात और करीब सात-आठ थप्पड़ मारे. स्वाति ने ये भी कहा है कि उन्होंने विभव को रोकने की कोशिश की लेकिन वह नहीं रुका. स्वाति ने आरोप लगाया है कि विभव ने उनकी छाती, पेट और शरीर के निचले हिस्सों पर लात से हमला किया है. बता दें कि इस मामले में विभव कुमार को गिरफ्तार कर लिया गया है. तो वहीं स्वाति मालीवाल की मेडिकल रिपोर्ट भी सामने आ चुकी है, जिसमें शरीर में 4 जगहों पर चोट लगने की पुष्टि की गई है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read