Bharat Express

Himachal Pradesh: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर 11 मई को निकालेंगे विजय संकल्प यात्रा, प्रचंड जीत का किया दावा

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर 11 मई से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. इस दौरान वह हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर से विजय संकल्प यात्रा निकालेंगे.

Anurag thakur

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर.

Lok Sabha Election 2024: लोकसभा चुनाव 2024 के तीन चरणों का मतदान संपन्न हो चुका है. अगले 4 चरणों के लिए सभी पार्टियां और उम्मीदवार जोर-शोर से प्रचार में जुटे हुए हैं. इसी कड़ी में केंद्रीय मंत्री और बीजेपी उम्मीदवार अनुराग ठाकुर भी अपने चुनाव प्रचार का आगाज करने जा रहे हैं.

11 मई को निकलेगी संकल्प यात्रा

अनुराग ठाकुर 11 मई से अपने चुनाव प्रचार की शुरुआत करेंगे. इस दौरान केंद्रीय मंत्री विजय संकल्प यात्रा निकालेंगे. ये यात्रा हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के भौटा चौक से निकलेगी. इसी संसदीय सीट से बीजेपी ने अनुराग ठाकुर को अपना उम्मीदवार बनाया है.

एक ट्वीट में उन्होंने कहा, ‘हमीरपुर संसदीय क्षेत्र की सम्मानित जनता ने इस क्षेत्र के चहुंमुखी विकास की जिम्मेदारी मुझे सौंपी और सदा ही मुझ पर अपना विश्वास और आशीर्वाद बनाए रखा. भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व ने एक बार फिर मुझे हमीरपुर संसदीय क्षेत्र से पार्टी का प्रत्याशी बनने का सौभाग्य दिया है. आगामी 11 मई को होने वाली विजय संकल्प यात्रा में आप सभी के आशीर्वाद का आकांक्षी हूं.’

चार लाख वोटों से दर्ज की थी जीत

अनुराग ठाकुर ने बीते दिनों दावा किया था कि हमीरपुर के लोग उनके साथ हैं और इस बार उनकी जीत का अंतर पिछली बार से ज्यादा होगा. वह 2019 के चुनाव में करीब चार लाख मतों के अंतर से जीते थे.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read

Latest