Bharat Express

PM Modi in Shravasti: श्रावस्ती में भाजपा की जनसभा, PM मोदी को देखने के लिए उत्साहित युवाओं ने लगाई दौड़, पंडाल पूरा भर गया | VIDEO

PM मोदी उत्तर प्रदेश में अपने चुनावी कैंपेन के तहत आज श्रावस्ती पहुंचे. उनकी झलक पाने के लिए वहां अपार जनसैलाब उमड़ आया. उत्साहित युवाओं के मन को टटोलते हुए पीएम ने उनके हित में फैसले लेने का वादा किया.

PM Modi rally Shravasti

उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती में उमड़ी जनता

PM Modi in Shrawasti: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश में अपने चुनावी कैंपेन के तहत आज श्रावस्ती पहुंचे. श्रावस्ती में प्रधानमंत्री के आगमन की आहट लगते ही आमजन भाजपा के रैली-स्थल की ओर बढ़ चले. दोपहर को जब लोगों ने आसमान में प्रधानमंत्री का हेलिकॉप्टर आते देखा..तो उत्साहित युवाओं ने हेलीपेड की तरफ दौड़ लगा दी. विशाल जनसैलाब उमड़ा.

श्रावस्ती में हुई इस जनसभा का नजारा हेलिकॉप्टर से भी कैमरे में कैद किया गया. एरियल व्यू के वीडियो को भाजपा के सोशल मीडिया हैंडिल्स पर शेयर किया गया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि लोग किस तरह उत्साहित हो गए थे.

PM Modi Shravasti photo

‘जनता-जनार्दन का आर्शीवाद मुझे मिला, उनकी रैलियों में तो लोगों को पैसे दिए जाते हैं’

मंच पर पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे मुखातिब होते हुए कहा, “भाइयो-बहनों…मैं एक वीडियो देख रहा था, जिसमें लोग भाग-भाग कर मंच पर चढ़ रहे थे, तो मैंने पूछा भाई, ये हुड़दंग क्यों चल रहा है?…तो उन्होंने बताया कि सपा कांग्रेस वाले रैली में लोगों को लाने के लिए कॉन्ट्रैक्ट देते हैं, प्रति व्यक्ति पैसे देते हैं, लेकिन इन्होंने पैसा दिया नहीं, तो लोग भागकर मंच पर चढ़ गए. अब जिस पार्टी का ये हाल हो, वो आपका भला कैसे कर सकती है.”

‘INDI Allaince पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है, सपा और कांग्रेस फेल हो गए हैं’

आमजन को सबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “आपका ये उत्साह साफ-साफ बता रहा है कि सपा और कांग्रेस का INDI गठबंधन पूरी तरह से ध्वस्त हो चुका है. पूरा देश एक ही बात कह रहा है कि फिर एक बार मोदी सरकार.” पीएम मोदी ने युवाओं से कहा कि आपके सपने भाजपा सरकार में पूरे होंगे.

PM Modi Shravasti photo

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “INDI गठबंधन में तीन भयंकर बीमारियां हैं, जिससे देश को सावधान रहना जरूरी है. INDI गठबंधन वालों की सबसे बड़ी बीमारी है कि ये लोग घोर साम्प्रदायिक हैं, ये घोर जातिवादी हैं और ये घोर परिवारवादीहैं. ये तीनों बीमारियां देश के लिए कैंसर से भी ज्यादा विनाशक बन सकती हैं.”

यह भी पढ़िए: स्टार्टअप्स के लिए सही माहौल मुहैया कराने के लिए सरकार पूरी तरह से प्रतिबद्ध: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

— भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read