Bharat Express

34 साल के इस एक्टर को Kissing सीन के लिए 37 बार देना पड़ा था रीटेक, फिर जो हुआ…

कार्तिक आर्यन को 2014 की फिल्म ‘कांची: द अनब्रेकेबल’ में एक किसिंग सीन के लिए 37 रीटेक देने पड़े, जिसे उन्होंने अपने करियर का सबसे मुश्किल सीन बताया.

37 Retakes for Kartik Aaryan for which scene

किस सीन के लिए 37 रीटेक लेने पड़े

बॉलीवुड ने हमें कई रोमांस से भरपूर कई फ़िल्में दी हैं. लेकिन इसे लेकर आज हम बॉलीवुड के एक ऐसे एक्टर के बारे में बात करेंगे जिसने अब तक 18 फ़िल्मों में काम किया है, जिसमें से 8 हिट फ़िल्में दी हैं, जिनमें से 3 ने रिकॉर्ड तोड़ कमाई की है. फ़िल्म इंडस्ट्री में अक्सर इन्हें ‘चॉकलेटी बॉय’ से नाम से भी जाना जाता है. इस एक्टर ने एक बार किसिंग सीन को परफेक्ट बनाने के लिए 37 रीटेक देने पड़े थे. जरा इमेजिन कीजिए कि एक एक फिल्म के लिए परफेक्ट किसिंग शॉट पाने के लिए 37 रीटेक देना पड़े तो उसकी क्या हालत होगी? यहां आज हम बॉलीवुड के एक ऐसे ही एक्टर के बारे में बात करेंगे जिनके लिए किस सीन देना सिरदर्द बन गया था.

यह किस्सा 2014 में आई फिल्म ‘ कांची: द अनब्रेकेबल ‘ (Kaanchi) का है, जिसमें मिष्टी चक्रवर्ती ने कार्तिक आर्यन के साथ काम किया था. फिल्म में कार्तिक ने एक प्रेमी लड़के की भूमिका निभाई थी. फिल्म का निर्देशन सुभाष घई ने किया था. फिल्म में एक किसिंग सीन था, जिसे देखकर कार्तिक परेशान हो गए थे.

इंटरव्यू में खुद बताई ये बात

एक इंटरव्यू में कार्तिक ने इस किसिंग सीन के बारे में बात की. उन्होंने कहा, ‘मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह किसिंग सीन इतना सिरदर्द बन जाएगा. उस दिन हम प्रेमी की तरह अभिनय कर रहे थे. एक सीन को सही करने के लिए हमें 37 रीटेक करने पड़े. जब सुभाष जी आखिरकार आए और कहा ‘ठीक है’, तो हमें बहुत राहत मिली.’

उसी इंटरव्यू में कार्तिक ने कहा था, ‘संभव है कि मिष्टी उस समय जानबूझकर गलतियां कर रही थी. सुभाष घई एक भावुक किस चाहते थे और मुझे नहीं पता था कि किस कैसे किया जाता है. मैं उनसे पूछने ही वाला था कि ‘सर, प्लीज मुझे किस करना सिखाएं.’

कार्तिक आर्यन वर्कफ्रंट

कार्तिक आर्यन आखिरी बार दिवाली पर रिलीज हुई हॉरर-कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ में नजर आए थे. इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर अजय देवगन की ‘सिंघम अगेन’से सीधा मुकाबला हुआ. कार्तिक की फिल्म ने शानदार प्रदर्शन करते हुए जबरदस्त कमाई की और कई रिकॉर्ड तोड़ दिए.

ये भी पढ़ें: Grammy Awards 2025: 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में इस भारतीय गायक की गूंज, PM मोदी का रिएक्शन-‘हमें बहुत गर्व है…’

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read