Bharat Express

Grammy Awards 2025: 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में इस भारतीय गायक की गूंज, PM मोदी का रिएक्शन-‘हमें बहुत गर्व है…’

Grammy Awards 2025:  संगीत जगत के सबसे बड़े और फेमस अवार्ड्स ग्रैमी 2025 की घोषणा हो चुकी है. रिकॉर्डिंग अकादमी ने 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स के विजेताओं की ऑफिशियल लिस्ट जारी कर दी है.

musician Chandrika Tandon

गायक चंद्रिका टंडन

Grammy Awards 2025 Winners:  संगीत जगत के सबसे बड़े और फेमस अवार्ड्स ग्रैमी 2025 की घोषणा हो चुकी है. रिकॉर्डिंग अकादमी ने 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स के विजेताओं की ऑफिशियल लिस्ट भी जारी कर दी है. इस साल भारतीय-अमेरिकी गायिका चंद्रिका टंडन (Chandrika Tandon) ने एक ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल की है. उन्होंने अपने एल्बम त्रिवेणी के लिए बेस्ट न्यू एज, एम्बिएंट या चैंट एल्बम श्रेणी में ग्रैमी अवॉर्ड जीतकर इतिहास रच दिया. यह न केवल उनके लिए बल्कि भारत के लिए भी गर्व की बात है.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी चंद्रिका टंडन को इस उपलब्धि पर बधाई दी. उन्होंने X (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट कर कहा कि, यह सराहनीय है कि वह भारतीय संस्कृति के प्रति जुनूनी हैं और इसे लोकप्रिय बनाने के लिए काम कर रही हैं. संगीत के क्षेत्र में उनकी शानदार उपलब्धियों पर गर्व करते हैं! भारतीय संस्कृति के प्रति उनका जुनून और इसे वैश्विक स्तर पर लोकप्रिय बनाने का प्रयास सराहनीय है. वह कई लोगों के लिए प्रेरणा हैं. मुझे 2023 में न्यूयॉर्क में उनसे हुई मुलाकात आज भी याद है.”

पीएम मोदी की बधाई पर बोलीं चंद्रिका टंडन

पीएम मोदी की इस बधाई पर चंद्रिका टंडन ने आभार जताया और कहा, “मैं इस पल को पाकर अत्यंत विशेष और आभारी महसूस कर रही हूं. इस यात्रा में मार्गदर्शन देने के लिए परमात्मा का धन्यवाद और पीएम मोदी के इतने गर्मजोशी भरे संदेश के लिए हृदय से आभार.”

कौन हैं चंद्रिका टंडन (Chandrika Tandon)?

चंद्रिका टंडन (Chandrika Krishamoorthy Tandon) एक सफल ग्लोबल बिजनेस लीडर और प्रसिद्ध उद्योगपति इंद्रा नूई की बड़ी बहन हैं. उन्होंने अपने एल्बम *त्रिवेणी* के लिए दक्षिण अफ्रीकी बांसुरी वादक वाउटर केलरमैन और जापानी सेलिस्ट इरु मात्सुमोतो के साथ मिलकर काम किया है. आपको बता दें चंद्रिका म्यूजिशियन होने के साथ- साथ एक सफल एंटरप्रेन्योर भी रह चुकी हैं. ग्लोबल बिजनेस लीडर्स की लिस्ट में चंद्रिका का नाम शामिल है. चंद्रिका पहली बार ग्रैमी अवॉर्ड्स तक नहीं पहुंची हैं. इससे पहले साल 2011 में एल्बम ‘सोल कॉल’ के लिए उन्हें बेस्ट कंटेंपरेरी वर्ल्ड म्यूजिक एल्बम कैटिगरी में नॉमिनेशन मिला था. ये उनका पहला स्टूडियो एल्बम था.

इसके अलावा, इस साल के ग्रैमी अवॉर्ड्स में अमेरिकी गायिका बियॉन्से (Beyonce) ने इतिहास रचते हुए दो प्रमुख श्रेणियों में जीत दर्ज की है. वहीं, रैपर केंड्रिक लैमर (Kendrick Lamar)को ‘सॉन्ग ऑफ द ईयर’ का अवॉर्ड मिला, और गायिका चैपल रोआन (Chappell Roan) ने कई दिग्गज कलाकारों को पछाड़ते हुए गोल्डन ग्रामाफोन अपने नाम किया. ऐसे में हम आपके लिए ग्रैमी अवॉर्ड्स 2025 (Grammy Awards 2025 Winner list) के विजेताओं की पूरी लिस्ट लेकर आए हैं.

Grammy Awards 2025: 67वें ग्रैमी अवॉर्ड्स में इन स्टार्स ने मारी बाजी, चेक करें विनर्स लिस्ट

  • सॉन्ग ऑफ द ईयर (नॉट लाइक अस)- केंड्रिक लमर (Kendrick Lamar)
  • एल्बम ऑफ द ईयर (काउब्वॉय कार्टर) – बियॉन्से (Beyonce)
  • गोल्डन ग्रामोफोन- चापेल रोअन (Chappel Roan)
  • बेस्ट कंट्री सॉन्ग- केसी मुसग्रेव्स (Kacey Musgraves)
  • प्रोड्यूसर ऑफ द ईयर (नॉन क्लासिकल)- डेनियल निगरो (Daniel Nigro)
  • बेस्ट पॉप वोकल एल्बम (शॉर्ट एंड स्वीट सॉन्ग)- सबरीना कारपेंटर (Sabrina Carpenter)
  • बेस्ट रैप एल्बम (एलिगेटर बाइट्स नेवर हील सॉन्ग)- डोएची (Doechii)
  • बेस्ट गॉस्पल परफॉर्मेंस/सॉन्ग – वन हेललूजाह (One Hallelujah)
  • बेस्ट कंट्री एल्बम (काउब्वॉय कार्टर सॉन्ग)- बियॉन्से (Beyonce)
  • बेस्ट सॉन्ग राइटर ऑफ द ईयर (नॉन क्लासिकल)- एमी एलन (Ammy Allen)
  • बेस्ट क्लासिकल सोलो वोकल एल्बम- कैरन स्लैक (Karen Slack)
  • बेस्ट मेलोडिक रैप परफॉर्मेंस (3 एएम सॉन्ग)- रैप्सडी (Rapsody)
  • बेस्ट लैटिन पॉप एल्बम (लास मुजेरेस या नो लिबरन सॉन्ग)- शकीरा (Shakira)
  • बेस्ट रॉक एल्बम (हैकनी डायमंड्स सॉन्ग)- द रोलिंग स्टोन (The Rolling Stones)
  • बेस्ट न्यू आर्टिस्ट – चापेल रोअन (Chappel Roan)
  • डॉ. ड्रे ग्लोबल इम्पेक्ट अवॉर्ड- एलिसिया कीज (Alicia Keys)
  • बेस्ट पॉप ड्यू/ ग्रुप परफॉर्मेंस (डाई विद ए स्माइल)- लेडी गागा (Lady Gaga) और ब्रून मार्स (Bruno Mars)

ये भी पढ़ें: ‘मुझे भी तीन-चार लड़कियों ने जोर से किया था Kiss,’ उदित नारायरण की Kiss Controversy पर बोले अभिजीत भट्टाचार्य

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read