अजय देवगन और उनके बेटे युग
Shaitaan Screening: बॉलीवुड अभिनेता अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ आज यानी 8 मार्च को रिलीज हो रही है और गुरुवार की रात प्रीमियर रखा गया जिसमें बॉलीवुड के तमाम सितारे शामिल हुए. फिल्म में शैतान की अहम भूमिका निभाने वाले अभिनेता आर माधवन भी स्क्रीनिंग में शामिल हुए. उन्होंने खुशी से पैपाराजी के लिए पोज दिया. इतनी ही नहीं इस मौके पर अजय देवगन अपने बेटे युग के साथ पहुंचे थे.
‘शैतान’ की स्क्रीनिंग पर बेटे युग के साथ नजर आए अजय देवगन
फिल्म ‘शैतान’ आज यानी शुक्रवार को महाशिवरात्रि वाले दिन सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है और इस फिल्म के प्रीमियर पर अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका भी शामिल हुए. शैतान के प्रोड्यूसर ने फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग रखी थी. इस दौरान अजय देवगन अपने बेटे युग के साथ दिखे जिसमें युग बिल्कुल अपने पापा की तरह दिख रहे हैं. अजय देवगन ने ब्लू शर्ट के साथ जैकेट पहनी हुई थी. वहीं उनके बेटे युग चेक्ड शर्ट में नजर आए. अभिनेता आर माधवन स्क्रीनिंग में ऑल-ब्लैक लुक में नजर आए. उन्होंने ब्लैक शर्ट और पैंट पहनी थी. साथ ही ज्योतिका अपने पति सूर्या के साथ स्क्रीनिंग में पहुंचीं थी दोनों पति-पत्नी ब्लैक ड्रेस में ट्विनिंग कर रहे थे.
View this post on Instagram
जयदीप अहलावत और कार्तिक आर्यन भी हुए शामिल
अभिनेता जयदीप अहलावत और कार्तिक आर्यन भी फिल्म ‘शैतान’ की स्क्रीनिंग में शामिल हुए. इस दौरान जयदीप अहलावत ने खास टी शर्ट पहनी थी जिस पर दिवंगत अभिनेता इरफान खान की तस्वीर बनी हुई थी. वहीं कार्तिक आर्यन व्हाइट और ब्लैक आउटफिट में नजर आए. इनके अलावा फिल्म निर्माता राजकुमार हिरानी, टी सीरीज के मालिक भूषण कुमार, फिल्म निर्माता आनंद एल राय, रवि दुबे, तुषार कपूर, ऐजाज खान, डेजी शाह जैसे कई बॉलीवुड स्टार शामिल हुए.
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म शैतान की कहानी शुरू होती है कबीर और उसके परिवार से जो अपना जीवन सुखी के साथ व्यतीत कर रहा होता है. लेकिन एक दिन उनके खुशी को किसी की काली नजर लग जाती है, जब वह एक अजनबी को अपने घर में आने देते हैं, वह अजनबी काले जादू का शैतान होता है, जिसके बाद कबीर और उसके परिवार को उनके जीवन के सबसे भयावह दौर से गुजरना पड़ता है, अब देखना यह है कि क्या अजय देवगन इस काली शक्ति से अपने आप को बचा पायेंगें ?
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.