Bharat Express DD Free Dish

जब ‘किलर मास्क’ लगाकर थिएटर के बाहर Housefull 5 का रिव्यू लेने पहुंचे Akshay Kumar, नहीं पहचान पाए दर्शक

अक्षय कुमार की मोस्ट अवेटेड फिल्म हाउसफुल 5 (Housefull 5) रिलीज हो गई है. दर्शकों को यह फिल्म कितनी पसंद आ रही है यह जानने के लिए खुद अभिनेता सिनेमाघर के बाहर पहुंच गए. इसके बाद जो हुआ वह देख उन्हें भागना पड़ गया.

Akshay Kumar

Akshay Kumar: अक्षय कुमार की कॉमेडी फ्रेंचाइजी फिल्म ‘हाउसफुल 5’ 6 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है. फिल्म को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. इतना ही नहीं इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर भी धमाकेदार कलेक्शन किया है.  लेकिन सबसे ज्यादा उत्साहित नजर आए खुद अक्षय कुमार, जिन्होंने फिल्म देखने आए दर्शकों का रिव्यू जानने के लिए एक बेहद मजेदार और अनोखा तरीका अपनाया.

‘हाउसफुल 5’ का रिव्यू लेने पहुंचे अक्षय कुमार (Akshay Kumar)

दरअसल, अक्षय कुमार ने फिल्म में इस्तेमाल किया गया ‘किलर मास्क’ पहन लिया और सीधे एक सिनेमा हॉल के बाहर पहुंच गए, जहां उन्होंने ‘हाउसफुल 5’ देख चुके दर्शकों से उनका रिव्यू पूछा. इस दौरान किसी को अंदाजा तक नहीं हुआ कि ये शख्स कोई और नहीं बल्कि खुद फिल्म के हीरो अक्षय कुमार हैं.

अक्षय ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया वीडियो

अक्षय ने इस मजेदार अनुभव का वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. वीडियो में वह मास्क लगाए हुए लोगों से पूछते दिख रहे हैं “कैसी लगी फिल्म?” दर्शक भी खुलकर फिल्म की तारीफ कर रहे हैं और कह रहे हैं कि ‘हाउसफुल 5’ फुल एंटरटेनमेंट है. एक यूजर ने तो कहा, “कमाल की फिल्म है यार, खूब हंसी आई.”

वीडियो के साथ अक्षय ने लिखा ,”ऐसे ही सोचा कि ‘हाउसफुल 5’ का शो देखकर बाहर निकलते लोगों से किलर मास्क पहनकर उनकी राय पूछ लूं. आख़िर में पहचान ही लिया गया… लेकिन तब तक मैं भाग चुका था. क्या एक्सपीरियंस था यार!”इस पोस्ट पर फैंस ने भी खूब कमेंट्स किए.

ये भी पढ़ें: Housefull 5 Box Office Collection Day 2: अक्षय कुमार की ‘किलर कॉमेडी’ फिल्म का दूसरे दिन भी चला जादू, कलेक्शन जान रह जाएंगे हैरान

दमदार स्टारकास्ट से सजी है ‘हाउसफुल 5’ (Akshay Kumar)

इस बार ‘हाउसफुल 5’ में कॉमेडी का डोज दोगुना है, क्योंकि फिल्म में हैं बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार संजय दत्त, नाना पाटेकर, जैकी श्रॉफ, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, चित्रांगदा सिंह, श्रेयस तलपड़े, रंजीत, निकितिन धीर, सौंदर्या शर्मा और आकाशदीप साबिर शामिल है. इस फिल्म का निर्देशन तरुण मनसुखानी ने किया है, जबकि इसके निर्माता साजिद नाडियाडवाला हैं.

‘हाउसफुल’ सीरीज का सफर

‘हाउसफुल’ (2010) से इस फ्रेंचाइजी की शुरुआत हुई थी. फिर आया ‘हाउसफुल 2’ (2012), जिसे साजिद खान ने निर्देशित किया था. 2016 में ‘हाउसफुल 3’ आई, जिसे साजिद-फरहाद की जोड़ी ने डायरेक्ट किया. वहीं 2019 में ‘हाउसफुल 4’ रिलीज हुई, इस बार डायरेक्टर थे फरहाद सामजी. अब 2025 में ‘हाउसफुल 5’ धमाल मचाने आ चुकी है.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read