
अमन देवगन-राशा थडानी
Rasha-Aman Viral Jodi: अजय देवगन का नाम उन चुनिंदा सितारों की लिस्ट में शामिल है जिनकी हर एक फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार करते हैं. इस बीच अभिनेता आजाद फिल्म को लेकर सुर्खियों में बने गुए है. ये फिल्म 17 जनवरी को सिनेमाघरों में मिली-जुले रिव्यू के साथ रिलीज हुई है.
इसमें रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी और अजय के भांजे अमन देवगन ने डेब्यू किया है. सिनेमाघरों में आजाद फिल्म का क्लैश कंगना रनौत की इमरजेंसी से हुई है जो पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के लगाए आपातकाल की घटना पर आधारित है. फिल्म की रिलीज से पहले ही राशा और अमन की केमिस्ट्री लाइमलाइट में रहा. ऐसे में चलिए जानते हैं लोगों ने इन दोनों की जोड़ी को लेकर क्या कुछ कहा है.
राशा-अमन की आजाद का नहीं चला जादू
पहले दिन के हिसाब से राशा थडानी और अमन देवगन की फिल्म आजाद बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा पाई है. फिल्म ने ओपनिंग डे पर निराशाजनक कमाई की. आजाद ने पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर महज 1 करोड़ 50 लाख रुपये का कलेक्शन किया है जो कि बेहद कम है.
राशा और अमन की जोड़ी दर्शकों को ज्यादा रास नहीं आ रही है. रिलीज से पहले इस फिल्म को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज था लेकिन रिलीज के बाद फिल्म को मिल रहे रिस्पांस से लग रहा है कि फैंस का सिर्फ निराशा हाथ लगी है. फिल्म का निर्देशन अभिषेक कपूर ने किया और रोनी स्क्रूवाला ने फिल्म का निर्माण किया है.
लोगों को कैसी लगी राशा-अमन की जोड़ी?
ट्रेलर रिलीज होने के बाद फैंस ने अमन देवगन और राशा थडानी की जोड़ी को एक साथ देखने की लिए एक्साइटमेंट जाहिर की थी. हालांकि, अब बड़े पर्दे पर दोनों की जोड़ी एक साथ देखने को मिल चुकी है. ज्यादातर यूजर्स दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री की तारीफ करते नजर आ रहे हैं. वहीं, दर्शकों ने अजय देवगन की एंट्री को भी शानदार बताया है.
When was the last time you got pleasantly surprised by a film?
I just did!#Azaad is superb! To write & weave a film around an animal is a daunting task & #abhishekkapoor & his entire team hv made a riveting, heartfelt film here.Give it a chance.The debutants are superb too. pic.twitter.com/CCInB3xi8U— Abhishek Pandey (@AbhiTalkies) January 16, 2025
सोशल मीडिया पर उन लोगों की संख्या भी कम नहीं है, जो फिल्म की कहानी को पुरानी फिल्मों से अलग नहीं मान रहे हैं. एक यूजर ने तो कहा, ‘आजाद फिल्म को मनोरंजन के लिए देखने जा रहे हैं, तो यह भूल न करें.’ दूसरे का कहना है कि ‘मेकर्स ने यह तो दूसरी लगान मूवी ही बना दी है.’
यह भी पढ़ें:खून से लथपथ थे सैफ अली खान, 6 मिनट में लीलावती अस्पताल पहुंचाने वाले ऑटो चालक ने बताई उस रात की कहानी
क्या है आजाद फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी साल 1920 की है जब भारत के लोग अपनी आजादी की लड़ाई अंग्रेजों से लड़ रहे थे. वहीं मध्य भारत में एक लड़का गोविंदा यानी अमन देवगन है जो अपने पिता के साथ शाही परिवार का अस्तबल संभालता है. उसकी मुलाकात जानकी यानी राशा थडानी नाम की लड़की से होती है जो उसी शाही परिवार की बेटी है. इस कहानी में एक डाकू भी है जिसका नाम विक्रम सिंह (अजय देवगन) है. वो अंग्रेजों के जुल्म से गरीबों को बचाकर खुद को बागी बुलाता है. उसके पास एक बड़ा खूबसूरत सा घोड़ा भी है जिसका नाम आजाद है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.