Bharat Express

Bigg Boss OTT 3 पर लगे बैन, अरमान-कृतिका मलिक के इंटीमेंट सीन के खिलाफ शिवसेना MLC ने की मांग

Manisha Kayande On Bigg Boss OTT: अरमान मलिक और कृतिका मलिक के कुछ वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. उसके बाद ही शिवसेना नेता ने इस शो को बैन करने की मांग की है.

Bigg Boss OTT 3

Bigg Boss OTT 3

Bigg Boss OTT 3: अनिल कपूर का रियलिटी शो ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ इस समय मुश्किलों में फंसता नजर आ रहा है. आलम ये है कि ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ बंद होने की कगार पर आ गया है. दरअसल अरमान मलिक और कृतिका मलिक के इंटीमेट सीन की वजह से सारा बवाल मचा है. अब मुंबई शिवसेना सचिव और प्रवक्ता विधायक डॉ मनीषा कायंदे ने सोमवार को रियलिटी शो के बारे में मुंबई पुलिस कमिश्नर विवेक फणसाळकर से शिकायत की है. उन्होंने शो को बंद करवाने की भी मांग की है.

जानें क्या है पूरा मामला?

दरअसल कुछ दिनों पहले बिग बॉस के घर से अरमान मलिक और कृतिका मलिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें दोनों इंटीमेट होते दिखाई दे रहे हैं. हालांकि इस मामले में पहले ही वो दोनों जमकर ट्रोल हो गए हैं, लेकिन अब शिवसेना ने इस मामले पर तंज कस दिया है.

जिसके बाद शिवसेना नेता मनीषा कायंदे ने ओटीटी शो बिग बॉस 3 के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है. शिकायत में कहा गया है कि रियलिटी शो में अश्लीलता दिखाई जा रही है. ऐसे में उनका आरोप है कि यूट्यूब इन्फ्लुएंसर की ऐसी हरकत लोगों पर बुरा असर डाल रही है.

मनीषा कायंदे करवाना चाहती है ‘बिग बॉस ओटीटी’ बैन

शिवसेना नेता ने एक नोट जारी किया है जिसमें ‘बिग बॉस ओटीटी’ को बैन करने की बात कही गई है. महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना की प्रवक्ता मनीषा कायंदे ने मुंबई पुलिस आयुक्त विवेक फणसालकर से मुलाकात की और शो का प्रसारण बंद करने की मांग की है. कायंदे ने कहा कि 18 जुलाई को प्रसारित एपिसोड में बिग बॉस के बेडरूम में एक कंटेस्टेंट अरमान मलिक को कृतिका मलिक के साथ अंतरंग पलों में दिखाया गया था.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Pooja Ravetkar (@pooja_ravetkar)

ये भी पढ़ें: Pakistan के मशहूर गायक Rahat Fateh Ali Khan दुबई में गिरफ्तार? वीडियो जारी कर कहा- जैसा दुश्मन सोच रहे…

अरमान मलिक और कृतिका मलिक ने सारी हदें…

मनीषा कायंदे ने कहा, ‘इस जोड़े ने मानवीय संबंधों और सामाजिक मानदंडों की सभी सीमाओं को लांघ दिया. यहां तक ​​कि बच्चे भी यह शो देखते हैं और इसका उन पर असर पड़ता है. बिग बॉस अब एक पारिवारिक शो नहीं रह गया है. अरमान मलिक और कृतिका मलिक ने सारी हदें पार कर दीं.’ मनीषा कायंदे ने कहा कि शो को बंद किया जाना चाहिए और शो के निर्माताओं एवं इसे प्रसारित करने वाली कंपनी के सीईओ के खिलाफ साइबर अपराध कानूनों के तहत मामला दर्ज किया जाना चाहिए.

बिग बॉस ओटीटी 3′ को अनिल कपूर कर रहे होस्ट

बता दें कि बिग बॉस ओटीटी 3′ को अनिल कपूर होस्ट कर रहे हैं. शो में लवकेश कटारिया, शिवानी कुमारी, साई केतन राव, सना मकबूल, कृतिका मलिक, अरमान मलिक, सना सुल्तान, चंद्रिका दीक्षित, रणवीर शौरी, दीपक चौरसिया और नेजी कंटेस्टेंट्स के तौर पर दिखाई दिए. ‘बिग बॉस ओटीटी 3’ रात 9 बजे  स्ट्रीम होता है.

-भारत एक्सप्रेस 

Also Read