
Meenakshi Seshadri

अभिनेत्री मीनाक्षी शेषाद्रि मानसून के मौसम का मजा ले रही हैं. इस कड़ी में उन्होंने अपनी 1986 की फिल्म ‘स्वाति’ के एक गाने पर डांस किया. उन्होंने कहा कि यह गाना बरसात शुरू होने से ठीक पहले रिलीज हुआ था. उनका यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है. लोग उनके इस अनोखे अंदाज को सराह रहे हैं.
मीनाक्षी ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह ‘आने दो अब जुबां पर’ गाने पर डांस करती नजर आ रही हैं. यह गाना आशा भोसले और मनहर उधास ने गाया है.
मौसम में बाहर डांस करना बहुत अच्छा, रोमांचक
वीडियो शेयर करते हुए मीनाक्षी ने लिखा, “बरसात के मौसम में बाहर डांस करना बहुत अच्छा और रोमांचक लगता है. यह गाना मेरी फिल्म ‘स्वाति’ का है, जो बारिश शुरू होने से पहले रिलीज हुआ था.”
‘स्वाति’ एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसे कांति कुमार ने डायरेक्ट किया है. इस फिल्म में मीनाक्षी शेषाद्रि, शशि कपूर, शर्मिला टैगोर, माधुरी दीक्षित, राजा बुंदेला, विनोद मेहरा, अकबर खान और सारिका जैसे कई मशहूर कलाकारों ने काम किया. यह फिल्म डायरेक्टर की अपनी तेलुगु फिल्म ‘स्वाति’ की ही रीमेक है.
शारदा की कहानी है फिल्म ‘स्वाति’
‘स्वाति’ की कहानी शारदा नाम की महिला की है. उसने अपने जीवन में काफी दुख और बुरा समय झेला है. इसके बाद वह अपना गांव छोड़ देती है और अपनी बेटी स्वाति के साथ नई जिंदगी शुरू करती है. स्वाति बड़ी होकर आजाद ख्यालों वाली लड़की बनती है, जो किसी से नहीं डरती.
ये भी पढे़:Mannara Chopra: पिता को खोने के बाद बेहद उदास चेहरे के साथ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुईं एक्ट्रेस
हिंदी फिल्मों की मशहूर अभिनेत्रियों में से एक
मीनाक्षी शेषाद्रि के करियर की बात करें तो वह 1980 और 1990 के दशक में हिंदी फिल्मों की सबसे मशहूर अभिनेत्रियों में से एक थीं. उन्होंने 1983 में ‘पेंटर बाबू’ फिल्म से करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने दूसरी फिल्म ‘हीरो’ की, जो बहुत बड़ी हिट साबित हुई और एक ही झटके में वह स्टार बन गईं. मीनाक्षी ने ‘आंधी-तूफान’, ‘मेरी जंग’, ‘स्वाति’, ‘डकैत’, ‘इनाम दस हजार’, ‘शहंशाह’, ‘आवारगी’, ‘घर हो तो ऐसा’, ‘दामिनी’ और ‘घातक’ जैसी फिल्मों में काम करके बहुत नाम कमाया.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.