Bharat Express

उज्जैन पहुंचीं सारा अली खान, महाकाल के किए दर्शन, पिछली बार ट्रोल होने पर दिया था मुंहतोड़ जवाब

Sara Ali Khan: शनिवार 24 जून को फिल्म एक्ट्रेस सारा अली खान संध्या आरती के वक्त बाबा महाकाल के दर्शन करने उज्जैन पहुंची। नंदीहाल में बैठकर सारा अली खान ‘ओम नमः शिवाय’ का जप करती हुई दिखाई दीं। आरती के बाद सारा अली खान ने गर्भ गृह में जाकर भगवान महाकाल का पूजन और अभिषेक किया। इसके बाद वह इंदौर के लिए रवाना हो गईं।

Sara Ali Khan: बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान जल्द विक्की कौशल के साथ फिल्म जरा हटके जरा बचके में नजर आने वाली हैं. आपको बता दें कि यह फिल्म आने वाले शुक्रवार को रिलीज होगी. वहीं एक्ट्रेस लगातार अपनी फिल्म का प्रमोशन करती नजर आ रही हैं. जिसके बाद सारा अली खान बुधवार को मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंचीं. जहां सोशल मीडिया पर उनकी कई तस्वीरें और वीडियो भी सामने आई, जिसके बाद एक्ट्रेस को ट्रोल भी किया गया. अब ऐसे में सारा ने ट्रोल करने वालों को तगड़ा जवाब भी दिया है.

मंदिर जाने पर ट्रोल हुई सारा अली खान

दरअसल, बुधवार सुबह सारा अली खान उज्जैन पहुंची थीं, जहां उन्होंने भोले बाबा के दर्शन किए. इस दौरान एक्ट्रेस पिंक कलर की साड़ी पहने नजर आईं. सारा ने भोले बाबा की भस्म आरती में भी हिस्सा लिया था. मंदिर समिति की भस्म आरती में शामिल होने की परंपरा का पालन करते हुए उन्होंने गुलाबी रंग की साड़ी पहनी थी. दर्शन के दौरान वह मंदिर परिसर में स्थित कोठी तीर्थ कुंड में भी खड़ी हुईं और भक्ति भाव में लीन दिखाई दीं. भस्म आरती के दौरान उन्होंने मंदिर के नंदीहाल में बैठकर पूजा-अर्चना की और सारा ने गर्भगृह के अंदर जलाभिषेक भी किया.

ये भी पढ़ें:भारत का एक ऐसा गांव, जहां है शहर जैसी सारी सुविधाएं, देशभर से सीखने पहुंचते हैं लोग

ट्रोल करने वालों को सारा ने दिया जवाब

पिछली बार जब सारा अली खान उज्जैन में महाकालेश्वर मंदिर में पूजा-अर्चना करने पहुंची थीं तब सोशल मीडिया पर उनकी तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए थे. यही नहीं वह ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई थीं. ट्रोलर्स का कहना था कि वह मुस्लिम होकर कैसे बाबा के दर्शन कर सकती हैं. कई लोगों ने सोशल मीडिया में उनका विरोध भी किया था. सारा से इस बारे में सवाल पूछा गया था तब उन्होंने कहा था कि लोग जो चाहे कह सकते हैं मुझे कोई दिक्कत नहीं है. आपको किसी जगह की ऊर्जा पसंद आनी चाहिए मेरी अपनी निजी मान्यताएं हैं.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read