
Manoj Kumar Funeral: बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता और ‘भारत कुमार’ के नाम से मशहूर मनोज कुमार का शुक्रवार, 4 अप्रैल को निधन हो गया. 87 वर्ष की आयु में उन्होंने मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में अंतिम सांस ली. वह लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं से जूझ रहे थे. उनके निधन की खबर से पूरा देश शोक में डूब गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर अभिनेता शाहरुख खान तक सभी ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है.
राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार
शनिवार, 5 अप्रैल की सुबह उनका पार्थिव शरीर कोकिलाबेन अस्पताल से उनके जुहू स्थित घर लाया गया. चाहने वालों के अंतिम दर्शन के लिए एक गाड़ी को उनकी बड़ी तस्वीर के साथ सजाया गया. उन्हें राजकीय सम्मान के साथ विदाई दी गई. सुबह 11 बजे उनका पार्थिव शरीर परिवार द्वारा श्मशान घाट ले जाया गया, जहां उनके करीबियों और फिल्म इंडस्ट्री के बड़े सितारों ने उन्हें अंतिम विदाई दी.
#WATCH | Mumbai | Visuals from the residence of legendary actor and film director Manoj Kumar, who passed away early in the morning yesterday.
At around 11:30 am, Manoj Kumar’s last rites will be performed at a cremation ground in Juhu. pic.twitter.com/w40uZ1DYzq
— ANI (@ANI) April 5, 2025
अमिताभ बच्चन ने नम आंखों से दी विदाई
अंतिम संस्कार में अमिताभ बच्चन और उनके बेटे अभिषेक बच्चन भी शामिल हुए. अमिताभ बच्चन की आंखें नम थीं और उनके चेहरे पर गहरा दुख साफ झलक रहा था. फिल्म इंडस्ट्री के कई अन्य दिग्गज, जैसे पुराने दौर के फेमस विलेन प्रेम चोपड़ा भी वहां उपस्थित थे.
एक देशभक्त अभिनेता की कहानी
24 जुलाई 1937 को वर्तमान पाकिस्तान के एबटाबाद में जन्मे मनोज कुमार का असली नाम हरिकृष्ण गिरी गोस्वामी था. भारत-पाक विभाजन के समय उनका परिवार दिल्ली आ गया. उन्हें बचपन से ही सिनेमा से लगाव था. दिलीप कुमार की फिल्म ‘शबनम’ में उनके किरदार ‘मनोज कुमार’ से प्रेरित होकर उन्होंने अपना स्टेज नेम चुना.
‘शहीद’ से मिला करियर को नया मोड़
1957 में फिल्म ‘फैशन’ से अपने करियर की शुरुआत करने वाले मनोज कुमार के लिए साल 1965 अहम साबित हुआ. इस साल रिलीज हुई फिल्म ‘शहीद’ ने उन्हें जबरदस्त पहचान दिलाई. इसके बाद उन्होंने ‘उपकार’, ‘पूरब और पश्चिम’, ‘रोटी कपड़ा और मकान’, ‘क्रांति’ जैसी कई यादगार देशभक्ति फिल्मों में काम किया.
‘मेरे देश की धरती’ बन गया देशभक्ति का प्रतीक
मनोज कुमार की फिल्में न केवल सफल रहीं, बल्कि उनके गाने भी बेहद लोकप्रिय हुए. फिल्म ‘उपकार’ का गाना ‘मेरे देश की धरती’ आज भी हर भारतीय के दिल में बसा हुआ है. इसी फिल्म के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार भी मिला. उनके अभिनय और निर्देशन में देशभक्ति की भावना हमेशा मुखर रही, इसी कारण लोग उन्हें ‘भारत कुमार’ कहकर पुकारने लगे.
सम्मानों की लंबी फेहरिस्त
मनोज कुमार को उनकी अद्वितीय सेवाओं के लिए कई पुरस्कारों से नवाज़ा गया. उन्हें पद्म श्री, राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और भारतीय सिनेमा का सर्वोच्च सम्मान दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड भी प्रदान किया गया.
इसे भी पढ़ें- मनोज कुमार ने शाहरुख खान पर किया था 100 करोड़ का केस, तब किंग खान मांगने लगे माफी
–भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.