सिंगर समर सिंह और एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे
Akanksha Dubey: एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) की मां मधु दुबे ने सारनाथ थाने में भोजपुरी गायक समर सिंह (Samar Singh) और उनके भाई संजय सिंह (Sanjay Singh) के खिलाफ मुकदमा (FIR) दर्ज कराया है. पुलिस को दिए तहरीर में आकांक्षा की मां (Madhu Dubey) ने कई गंभीर आरोप लगाए हैं.
एक्ट्रेस आकांक्षा दुबे की मां मधु दुबे ने आरोप लगाया है कि मेरी आकांक्षा दुबे भोजपुरी फिल्म की शूटिंग करने के लिए वाराणसी आई थी. जो सारनाथ के सोमेंद्र होटेल के कमरा नंबर 105 में रुकी थी. मेरी लड़की को समर सिंह और उनके भाई संजय सिंह लगभग तीन साल से टॉर्चर व परेशान करते थे. इन्हीं लोगों की प्रताड़ना से मेरी लड़की ने अपनी जान गवा दी.
भोजपुरी सिनेमा की मशहूर अदाकारा आकांक्षा दुबे (Akanksha Dubey) रविवार को वाराणसी के सारनाथ क्षेत्र में स्थित एक होटल के कमरे में मृत पाई गई थी. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया था कि सारनाथ थाना क्षेत्र स्थित एक होटल के कमरे में आकांक्षा (25) का शव पंखे पर दुपट्टे से लगाए गए फांसी के फंदे से लटकता पाया गया था.
सारनाथ के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) ज्ञान प्रकाश राय ने बताया था कि सारनाथ के एक होटल के कमरे में अभिनेत्री आकांक्षा दुबे का शव मिला था. अभिनेत्री के शव को सरकारी अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया था. उन्होंने बताया था कि कमरे से कोई सुसाइड नोट प्राप्त नहीं हुआ है. प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.