Bharat Express

Amitabh Bachchan की होली पार्टी के मशहूर किस्से, टब में डुबाकर करते थे मेहमानों का स्वागत

Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन की होली पार्टी बॉलीवुड के सेलेब्स के लिए एक यादगार अनुभव थी, जिसमें रंग, मस्ती, और प्यार के साथ होली खेली जाती थी.

Amitabh Bachchan
Amitabh Bachchan: अमिताभ बच्चन के घर में होने वाली होली पार्टी हमेशा खास होती थी. इस पार्टी की रौनक अलग ही होती थी. बिग बी अपने आइकॉनिक होली गीतों पर डांस करते थे और सभी मेहमानों को खुद जाकर अटेंड करते थे. वह अपने मेहमानों को प्यार और इज्जत के साथ होली खेलाते थे. फिल्म इंडस्ट्री के कई बड़े नामों ने अमिताभ बच्चन की होली पार्टी अटेंड की और आज भी वे उस पार्टी को याद करते हैं.

अमिताभ बच्चन की होली पार्टी के मजेदार किस्से

अमिताभ बच्चन के घर होने वाली होली पार्टी की रौनक अद्भुत होती थी. पार्टी में बिग बी अपने लोकप्रिय होली गानों पर नाचते थे और सबको मस्ती के साथ रंगों में रंगने का मौका देते थे. फिल्म निर्माता रूमी जाफरी ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार अमिताभ की होली पार्टी अटेंड की, तो उस दौरान गाने जैसे “जुम्मा चुम्मा” और “रंग बरसे” खूब चले थे.

उनका मानना है कि अब होली की धूम वैसी नहीं रही जैसी पहले होती थी, जिन सेलेब्स ने उस दौर में अमिताभ की होली पार्टी अटेंड की थी, वे सभी आज भी उस यादगार दिन को याद करते हैं.

मेहमानों को टब में डुबोकर किया जाता था स्वागत

गीतकार समीर अनजान, जो अमिताभ की होली पार्टी के नियमित मेहमान थे, ने भी उस पार्टी की मस्ती का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि बिग बी की होली पार्टी में हर कोई एंजॉय करता था. वहां होली को प्यार और इज्जत के साथ खेला जाता था, जिसमें रंग, भांग और गुलाल का जमकर इस्तेमाल होता था. समीर अनजान ने अमिताभ की मेहमाननवाजी की भी तारीफ की.

अखिलेंद्र मिश्रा, जो एक्टर हैं और जिन्होंने भी अमिताभ की होली पार्टी अटेंड की, ने बताया कि जूनियर और सीनियर बच्चन पार्टी के गेट पर मेहमानों का स्वागत करते थे. एक बार बिग बी ने उन्हें भांग ऑफर की थी और उनका पूरा ख्याल रखा था.

हैरानी की बात यह है कि होली पार्टी में सभी मेहमानों को एक-दूसरे को रंगने के बाद टब में डुबोया जाता था. इस दौरान सभी डांस करते, मस्ती करते और भांग के रंग में डूबे रहते थे. इसके अलावा पार्टी में विभिन्न स्वादिष्ट खाने की डिशेज की स्टॉल्स भी लगती थीं, जिनका सभी मेहमानों ने जमकर आनंद लिया.

अमिताभ बच्चन की होली पार्टी ना सिर्फ बॉलीवुड के सेलेब्स के लिए बल्कि हर उस शख्स के लिए एक यादगार अनुभव रही है, जिसने उसमें शिरकत की. अब भी उनके उन दिनों की होली की यादें सेलेब्स के दिलों में ताजा हैं, जो इस पार्टी को हमेशा याद रखते हैं.

ये भी पढ़ें: Holi 2025:’बलम पिचकारी से लेकर रंग बरसे भीगे चुनर वाली…’, होली के जश्न में धूम मचा देते हैं ये गानें, थिरकने से खुद को नहीं रोक पाते हैं लोग

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read