
अमिताभ बच्चन की होली पार्टी के मजेदार किस्से
अमिताभ बच्चन के घर होने वाली होली पार्टी की रौनक अद्भुत होती थी. पार्टी में बिग बी अपने लोकप्रिय होली गानों पर नाचते थे और सबको मस्ती के साथ रंगों में रंगने का मौका देते थे. फिल्म निर्माता रूमी जाफरी ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार अमिताभ की होली पार्टी अटेंड की, तो उस दौरान गाने जैसे “जुम्मा चुम्मा” और “रंग बरसे” खूब चले थे.
उनका मानना है कि अब होली की धूम वैसी नहीं रही जैसी पहले होती थी, जिन सेलेब्स ने उस दौर में अमिताभ की होली पार्टी अटेंड की थी, वे सभी आज भी उस यादगार दिन को याद करते हैं.
मेहमानों को टब में डुबोकर किया जाता था स्वागत
गीतकार समीर अनजान, जो अमिताभ की होली पार्टी के नियमित मेहमान थे, ने भी उस पार्टी की मस्ती का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि बिग बी की होली पार्टी में हर कोई एंजॉय करता था. वहां होली को प्यार और इज्जत के साथ खेला जाता था, जिसमें रंग, भांग और गुलाल का जमकर इस्तेमाल होता था. समीर अनजान ने अमिताभ की मेहमाननवाजी की भी तारीफ की.
अखिलेंद्र मिश्रा, जो एक्टर हैं और जिन्होंने भी अमिताभ की होली पार्टी अटेंड की, ने बताया कि जूनियर और सीनियर बच्चन पार्टी के गेट पर मेहमानों का स्वागत करते थे. एक बार बिग बी ने उन्हें भांग ऑफर की थी और उनका पूरा ख्याल रखा था.
हैरानी की बात यह है कि होली पार्टी में सभी मेहमानों को एक-दूसरे को रंगने के बाद टब में डुबोया जाता था. इस दौरान सभी डांस करते, मस्ती करते और भांग के रंग में डूबे रहते थे. इसके अलावा पार्टी में विभिन्न स्वादिष्ट खाने की डिशेज की स्टॉल्स भी लगती थीं, जिनका सभी मेहमानों ने जमकर आनंद लिया.
अमिताभ बच्चन की होली पार्टी ना सिर्फ बॉलीवुड के सेलेब्स के लिए बल्कि हर उस शख्स के लिए एक यादगार अनुभव रही है, जिसने उसमें शिरकत की. अब भी उनके उन दिनों की होली की यादें सेलेब्स के दिलों में ताजा हैं, जो इस पार्टी को हमेशा याद रखते हैं.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.