Bharat Express

‘जाट’ पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप, सनी देओल और रणदीप हुड्डा के खिलाफ FIR दर्ज, जानें पूरा मामला

सनी देओल की फिल्म जाट पर विवाद गरमाया हुआ है. फिल्म के चर्च वाले सीन पर ईसाई समुदाय ने आपत्ति जताई है. जिसके चलते सनी देओल और रणदीप हुड्डा पर FIR दर्ज हुआ है.

Sunny Deol Jaat

Sunny Deol Jaat: सनी देओल, रणदीप हुड्डा स्टारर हालिया रिलीज फिल्म ‘जाट’बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है. लेकिन फिल्म मुश्किलों में घिरती नजर आ रही है. फिल्म पर धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप लगा है. जालंधर के थाना सदर में सनी देओल, रणदीप हुड्डा समेत टीम के अन्य सदस्यों के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. ऐसे में चलिए आपको बताते हैं क्या है पूरा मामला?

जाट फिल्म की टीम पर FIR दर्ज (Sunny Deol Jaat)

जालंधर के थाना सदर में ‘जाट’ फिल्म के अभिनेता सनी देओल, रणदीप हुड्डा, वीनित कुमार, निर्देशक गोपीचंद मलिनेनी, प्रोड्यूसर नवीन मलिनेनी के खिलाफ केस दर्ज कराया गया है. फिल्म के सदस्यों पर मामला जालंधर के गांव फोलरीवाल निवासी विकल्फ गोल्ड के बयानों पर दर्ज हुआ है. धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने की धारा 299 बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है.

धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का आरोप

ईसाई समुदाय ने हाल ही में ‘जाट’ फिल्म में एक सीन को लेकर पुलिस कमिश्नरेट दफ्तर के बाहर प्रदर्शन किया था. समुदाय का आरोप है कि फिल्म के एक सीन में प्रभु यीशु और धर्म से जुड़ी पवित्र चीजों की बेअदबी की गई है, जिसे लेकर उन्होंने अधिकारियों को मामला दर्ज करवाने की मांग के साथ पत्र सौंपा था. पुलिस को दिए गए शिकायती पत्र में बताया गया कि ‘जाट’ मूवी में प्रभु यीशु मसीह के सलीब (लकड़ी का बना क्रॉस) वाले दृश्य की नकल करके ईसाईयों की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाया गया है.

ये भी पढ़ें: Kesari Chapter 2 Review: जलियांवाला बाग की क्रूरता देख खड़े हो जाएंगे आपके रोंगटे, रिलीज हुई अक्षय कुमार की ‘केसरी 2’

खतरनाक खलनायक का किरदार निभा रहे रणदीप हुड्डा

‘जाट’ का निर्देशन गोपीचंद मलिनेनी ने किया है. सनी देओल के साथ फिल्म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं. फिल्म में अभिनेता रणदीप हुड्डा खतरनाक खलनायक ‘रणतुंगा’ के किरदार में हैं. फिल्म में उर्वशी रौतेला का एक आइटम सॉन्ग ‘टच किया’ भी है.

जाट बॉक्स ऑफिस पर कर रही शानदार प्रदर्शन

हिंदी के साथ ही तमिल और तेलुगू में रिलीज हुई फिल्म ‘जाट’ का निर्माण मैत्री मूवी मेकर्स ने पीपल मीडिया फैक्ट्री के साथ मिलकर किया है. 10 अप्रैल को रिलीज हुई ‘जाट’ का बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन जारी है. फिल्म 60 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है. सफलता से उत्साहित निर्माताओं ने जाट 2 की घोषणा भी कर दी है. निर्माताओं ने बताया कि जाट 2 नए मिशन के साथ दर्शकों के सामने आएगी.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read