Bharat Express

एक्टर से शेफ बने गौरव खन्ना ने जीता ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का खिताब, एक्टिंग के बाद अब कुकिंग में भी साबित की बादशाहत

एक्टर से शेफ बने गौरव खन्ना ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का खिताब जीतकर नया मुकाम हासिल किया. शो के दौरान गौरव ने न केवल जजेस को प्रभावित किया, बल्कि अपनी लगन और हुनर से सबका दिल भी जीता.

Celebrity Masterchef Gaurav Khanna

मशहूर अभिनेता गौरव खन्ना ने ‘सेलिब्रिटी मास्टरशेफ’ का खिताब जीत लिया है. इस रोमांचक सफर में उन्होंने न केवल दर्शकों का दिल जीता, बल्कि जजों को भी बार-बार हैरान किया. पूरे सीजन में गौरव ने लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया. उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें शेफ रणवीर ब्रार के ‘लीजेंडरी नाइफ’ का हकदार बना दिया, जिसे केवल गिने-चुने कंटेस्टेंट्स को ही मिलता है.

गौरव ने क्या कहा?

जीत के बाद गौरव ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कहा, “सेलिब्रिटी मास्टरशेफ जीतना किसी सपने के पूरे होने जैसा है. ये शो मेरे लिए एकदम नया अनुभव था, जो मुझे मेरी एक्टिंग की दुनिया से बाहर लाया. इतने महान शेफ्स के सामने खाना बनाना अपने आप में बहुत बड़ी बात है. शेफ विकास खन्ना और रणवीर ब्रार जैसे लीजेंड्स ने हमें हर दिन नई चुनौती दी और लगातार मोटिवेट किया. और फराह खान की ऊर्जा और हौसला तो इस सफर की जान रही.”

उन्होंने आगे कहा, “मैं यह ट्रॉफी उन सभी के नाम करता हूं जिन्हें कभी नाकाम कहा गया, लेकिन जिन्होंने हार नहीं मानी. यह जीत मेरी नहीं, हम सबकी है. शो के सभी कंटेस्टेंट्स ने शानदार काम किया और मुझे हर दिन प्रेरित किया. दर्शकों का जो प्यार और साथ मुझे मिला, वह मेरे लिए सबसे बड़ी ताकत बना.”

जजों ने क्या कहा?

शो के जज शेफ विकास खन्ना ने गौरव की तारीफ करते हुए कहा, “शुरुआत में मुझे लगा था कि गौरव की आत्मविश्वास थोड़ी ज्यादा है, लेकिन धीरे-धीरे उन्होंने साबित कर दिया कि वो हर चुनौती के लिए तैयार हैं. उनकी ग्रोथ वाकई प्रेरणादायक रही है.”

वहीं, शेफ रणवीर ब्रार ने कहा, “गौरव ने न सिर्फ किचन में कमाल किया, बल्कि हर बार कुछ नया सोचकर, दिल से बनाया. उनकी जिद, उनका जुनून और सीखने की लगन उन्हें सबसे अलग बनाती है. उन्होंने इस जीत को पूरी तरह से डिज़र्व किया है.”


ये भी पढ़ें- Chaava OTT Release: इस ऑटीटी प्लेटफॉर्म पर आ गई विक्की कौशल की ‘छावा’, जानें कब और कहां देख सकेंगे फिल्म


-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read