हिंदुस्तानी भाऊ उर्फी जावेद
Urfi Javed : उर्फी जावेद के फैशन सेंस के साथ ही अब लोग उनके बेबाक अंदाज से भी बखूबी वाकिफ हो चुके हैं. सोशल मीडिया पर छाई रहने वाली उर्फी इन दिनों स्प्लिट्सविला 14 (Splitsvilla 14) में नजर आ रही हैं. यहां भी उर्फी का अतरंगी अवतार चर्चा में छाया रहता है.
हाल ही के दिनों में उर्फी, बिग बॉस फेम हिंदुस्तानी भाऊ को लेकर भी चर्चा में रहीं, जिन्होंने उर्फी को ‘सुधरने’ की सलाह दी थी. उर्फी ने अब हिंदुस्तानी भाऊ को अपने अंदाज में जवाब भी दे दिया है और अपने इस जवाब को लेकर वह एक बार फिर सुर्खियों में हैं.
भाऊ ने उर्फी जावेद के फैशन सेंस पर की नाराजगी जाहिर
दरअसल, हाल ही में हिंदुस्तानी भाऊ ने उर्फी जावेद के फैशन सेंस पर नाराजगी जाहिर की थी. उन्होंने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें वह कहते हैं – ‘तू जो ये कपड़े पहन कर बाहर घूमती है ना, इसका बहुत गलत असर पड़ रहा है. ये सब तू बंद कर दे वरना मैं तुझे ठीक कर दूंगा’. जिस पर उर्फी पहले ही प्रतिक्रिया दे चुकी थीं. लेकिन, अब एक बार फिर उन्होंने हिंदुस्तानी भाऊ को सीधा जवाब दिया है.
जब एक बार फिर उर्फी से हिंदुस्तानी भाऊ के वीडियो पर रिएक्शन जानना चाहा तो एक्ट्रेस ने बिना किसी का नाम लिए सीधे जवाब दिया और कहा कि ‘मैं अभी सुधरने को तैयार नहीं हूं.’ हालांकि, इससे पहले उर्फी ने इस पर जवाब देने से साफ मना कर दिया था. लेकिन, बाद में बातों ही बातों में उन्होंने हिंदुस्तानी भाऊ के वीडियो को लेकर अपना जवाब दे ही दिया.
वेद ने इससे पहले अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर उर्फी जावेद का वीडियो शेयर किया था. जिसमें उन्होंने कैप्शन में हिंदुस्तानी भाऊ को ‘दोगला’ भी कहा था. उर्फी ने अपने पोस्ट में यह भी दावा किया था कि हिंदुस्तानी भाऊ ने उनके साथ काम करने की इच्छा जाहिर की थी. उर्फी ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर सीधे-सीधे हिंदुस्तानी भाऊ पर निशाना साधा था और खूब खरी-खोटी सुनाई.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.