Patna BPSC Protest: BPSC की 70वीं प्रारंभिक परीक्षा (PT) को रद्द करने की मांग को लेकर आंदोलनरत अभ्यर्थी अब सड़क पर उतर गए हैं. रविवार को अभ्यर्थी गांधी मैदान पहुंचे और वहां से मुख्यमंत्री आवास की ओर पैदल कूच किया. इस मार्च में जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर भी अभ्यर्थियों के साथ हैं.
छात्र मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलकर उनके सामने अपनी मांग रखना चाहते हैं. हालांकि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार फिलहाल दिल्ली में हैं और बताया जा रहा है कि वह पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय मनमोहन सिंह के परिजनों से मिलने गए हैं.
छात्रों की एक कमेटी बनाई जाए
इससे, पहले बड़ी संख्या में अभ्यर्थी गांधी मैदान पहुंचे और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन किया. प्रशांत किशोर ने छात्रों की एक कमेटी बनाने और धरना जारी रखने की बात कही. इसके बाद किशोर ने सरकार को दो दिन का समय देने की वकालत की. लेकिन, अभ्यर्थी नहीं माने और रविवार को ही मार्च करने का निर्णय लिया.
अभ्यर्थियों ने गांधी मैदान से मुख्यमंत्री आवास की ओर कूच किया, लेकिन पुलिस प्रशासन ने उन्हें रोकने का प्रयास किया. बावजूद इसके, अभ्यर्थी जेपी गोलंबर तक पहुंचने में सफल रहे. अब तक छात्र वहीं प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका कहना है कि जब तक मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी मांगें नहीं रख देते, प्रदर्शन करते रहेंगे. प्रशासन ने मुख्यमंत्री आवास की सुरक्षा बढ़ा दी है. साथ ही डाक बंगला चौराहे पर भी बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती कर दी गई है.
जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर शनिवार को गर्दनीबाग स्थित धरना स्थल पर भी प्रदर्शनकारी छात्रों के बीच पहुंचे थे और रविवार को गांधी मैदान में छात्र संसद की घोषणा की थी. जिला प्रशासन ने हालांकि विभिन्न कारण बताते हुए छात्र संसद की अनुमति नहीं दी थी.
बता दें कि BPSC 70वीं परीक्षा के पीटी को रद्द करने की मांग को लेकर सैकड़ों अभ्यर्थी पटना के गर्दनीबाग धरना स्थल पर पिछले 12 दिन से धरने पर बैठे हैं.
ये भी पढें: विपक्ष के नेता पर HIV संक्रमित खून चढ़ाने के मामले में BJP MLA के खिलाफ कर्नाटक पुलिस ने दाखिल की चार्जशीट
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.