एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी. (फाइल फोटो: IANS)
पिछले साल Animal फिल्म के रिलीज होने के बाद बॉबी देओल (Bobby Deol) के अलावा जिस कलाकार को सबसे ज्यादा प्रसिद्धि मिली वो थीं जोया का रोल करने वाली तृप्ति डिमरी (Triptii Dimri). इस फिल्म ने उन्हें रातोंरात स्टार बना दिया, यहां तक कि वो National Crush तक कहलाने लगीं. उन्हें दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिला.
एनिमल की सफलता के इस खूबसूरत हीरोइन के सामने फिल्मों की लाइन लग गई. फिलहाल वह ‘Vicky Aur Vidya Ka Woh Wala Video’ नाम की फिल्म के प्रमोशन में जुटी हुई हैं, जो 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है. इस फिल्म में वह राजकुमार राव (Rajkummar Rao) के अपोजिट नजर आएंगी. इस बीच एक ऐसा वाकया हो गया है कि कुछ लोगों ने उनसे न सिर्फ नाराजगी जताई है, बल्कि उनकी फिल्मों का बॉयकॉट करने की बात भी कही है.
Triptii Dimri को लेकर भयंकर गुस्सा
ये मामला राजस्थान की राजधानी जयपुर (Jaipur) का है. इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ महिलाएं उन पर भयंकर गुस्सा है और वीडियो में उनकी फजीहत कर डाली है. मीडिया में आईं खबरों के अनुसार, बीते सोमवार (30 सितंबर) को उन्हें जयपुर में एक कार्यक्रम में शामिल होना था, लेकिन वह किसी वजह से यहां पहुंच नहीं सकीं.
तृप्ति को FICCI FLO के कार्यक्रम में महिला उद्यमियों द्वारा बुलाया गया था. कार्यक्रम में उनके न पहुंचने से महिलाओं ने उन पर जमकर गुस्सा निकाला है. इतना ही नहीं उन्होंने उनकी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का बॉयकाट करने का भी आह्वान किया है.
View this post on Instagram
महिलाओं ने क्या कहा
वीडियो में एक महिला कहती है, ‘आज से हममे से कोई भी इसकी फिल्में नहीं देखेगा. ये लोग वादा करके आते नहीं हैं. आपको टाइम मैनेज करना आना चाहिए. अभी कौन सी बहुत बड़ी सेलिब्रिटी बनी है. कोई जानता भी नहीं है इसका नाम. हम तो आए थे इस इवेंट में देखने के लिए कि आखिर कौन हैं ये. अभी तक इसे कोई जानता तक नहीं है. वह किसी भी तरह से सेलिब्रिटी नहीं है.’ एक अन्य महिला कहती है, ‘अब हम उस पर केस करेंगे. और जयपुर को उसकी फिल्मों को बॉयकॉट करना चाहिए, क्योंकि उसने हमारी मानहानि की है.’
This is so bad, ya! Just because #TriptiiDimri is a celeb that doesnt give anyone the right to do such things for a meagre 5 L.
Not only her, many actors will be scared to attend ficci flo’s events #VickyVidyaKaWohWalaVideo
— Bollywood Talkies (@bolly_talkies) October 1, 2024
केस दर्ज कराने की कही बात
खबरों के अनुसार, जयपुर में कार्यक्रम आयोजित करने वाली एक महिला उद्यमी ने बताया कि उन्हें कॉल के माध्यम से बताया गया था कि वह अगले 5 मिनट में पहुंच जाएंगी. उन्होंने खुलासा किया कि इस विशेष कार्यक्रम के लिए उनके साथ 5.5 लाख रुपये में सौदा हुआ था.
उन्होंने कहा कि उनकी टीम तृप्ति के खिलाफ केस दर्ज कराएगी. उन्होंने यह भी कहा कि जयपुर को उनका और उनकी फिल्म का बहिष्कार करना चाहिए, क्योंकि उन्होंने उनके साथ इस तरह से धोखा किया है. कार्यक्रम से संबंधित एक वीडियो में कई लोगों को तृप्ति के पोस्टर को काले रंग से एक्स मार्क बनाते देखा गया.
एक्ट्रेस ने क्या कहा
इस पूरे विवाद पर तृप्ति डिमरी ने एक बयान में कहा कि वह किसी भी निजी कार्यक्रम में शामिल नहीं हुईं और न ही उन्होंने इसके लिए पैसा लिया है. उनकी टीम की ओर से आए एक बयान में कहा गया, ‘अपनी फिल्म ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के लिए चल रहे प्रचार अभियान के दौरान अभिनेत्री तृप्ति डिमरी ने फिल्म से संबंधित सभी निर्धारित कार्यक्रमों और सत्रों में भाग लेते हुए अपने पेशेवर दायित्वों का पूरा सम्मान किया है.’
तृप्ति डिमरी के प्रवक्ता ने कहा, ‘उन्होंने अपने प्रचार कार्यक्रम से अलग किसी भी व्यक्तिगत कार्यक्रम में भाग नहीं लिया और न ही भाग लेने को कहा. यह स्पष्ट करना महत्वपूर्ण है कि तृप्ति डिमरी ने इसके लिए कोई पैसा नहीं लिया.’
-भारत एक्सप्रेस