dolly sohi death
Dolly Sohi Death: टीवी इंडस्ट्री से एक बेहद शॉकिंग खबर सामने आई है. दरअसल, झनक फेम एक्ट्रेस डॉली सोही का आज सुबह 48 साल की उम्र में निधन हो गया. इतनी ही नहीं दुख कि बात ये है कि उनकी बहन अमनदीप सोही की भी बीती रात जॉन्डिस की वजह से मौत हो गई थी. अमनदीप के कुछ ही घंटों के बाद खबर आई कि डॉली सोही ने भी अब दुनिया को अलविदा कह दिया हैं. कुछ घंटों के अंदर इंडस्ट्री की दो बहनों के निधन ने हर किसी को निशब्द कर दिया है.
डॉली के भाई ने की मौत की पुष्टि
डॉली 48 साल की उम्र में सर्वाइकल कैंसर से जूझ रही थीं. डॉली की बहन अमनदीप की मौत बीती रात हुई थी. बता दें कि अमनदीप की मौत पीलिया के कारण हुई. डॉली के भाई मनु सोही ने उनकी मौत की जानकारी दी है. डॉली के परिवार ने कहा-डोली की मौत आज सुबह ही हुई है. बेटी की मौत की खबर से हम सभी सदमे में आ गए हैं. उनका अंतिम संस्कार आज दोपहर को किया जाएगा. बता दे कि एक्ट्रेस के भाई मनु ने कंफर्म किया था कि उनकी बहन अमनदीप सोही का निधन हो गया है.
अमनदीप को हुआ था पीलिया
बता दें कि अमनदीप सोही का निधन गुरुवार, 7 मार्च को हुआ था. एक्ट्रेस को ‘बदतमीज़ दिल’ में उनके रोल के लिए काफी पॉपुलैरिटी मिली थी. वहीं दिवंगत एक्ट्रेस डॉली के भाई मनु सोही ने कहा- ये सच है कि अमनदीप अब इस दुनिया में नहीं रहीं उनके शरीर ने अब उनका साथ छोड़ दिया है. उन्हें पीलिया था लेकिन हम डॉक्टरों से ज्यादा जानकारी लेने की हालत में नहीं है.
अमनदीप के बारे में बात करते हुए मनु ने डॉली के हेल्थ के बारे में भी बताया था. उन्होंने कहा था कि डॉली की भी हालत ठीक नहीं है लेकिन उन्हें अस्पताल में आराम करने के लिए कहा गया है. हालांकि आज सुबर डॉली का भी निधन हो गया. डॉली को पिछले साल 2023 में सर्वाइकल कैंसर का पता चला था.
ये भी पढ़ें:फिल्म ‘शैतान’ की स्क्रीनिंग पर बेटे युग के साथ पोज देते नजर आए अजय देवगन, आर माधवन बने हैं खूंखार विलेन
हेल्थ की वजह से छोड़ना पड़ा ‘झनक’ शो
डॉली को हाल ही में कैंसर के कारण कुछ दिनों पहले सांस लेने की समस्या हुई थी जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. ट्रीटमेंट के बाद कुछ दिनों तक वो ठीक थीं. लेकिन कीमोथेरेपी लेने के बाद वो शूट नहीं कर सकती थीं. इस वजह से उनको झनक शो छोड़ना पड़ा था. डॉली की शादी एनआरआई अवनीत धनोवा से हुई थी. कुछ समय बाद दोनों के बीच समस्या होने लगी डॉली के परिवार में उनकी बेटी एमिली है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.