Bharat Express

Jubin Nautiyal: सीढ़ियों से गिरे जुबिन नौटियाल, सिर और पसली में आई चोट, जानिए कैसी है अब सिंगर की तबीयत

Jubin Nautiyal: बॉलीवुड के प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल एक हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए हैं. जिसके बाद वह अस्पताल में भर्ती हैं.

Jubin Nautiyal

सिंगिंग सेंसेशन जुबिन नौटियाल (फोटो सोशल मीडिया)

Jubin Nautiyal injured: फेमस इंडियन सिंगिंग सेंसेशन जुबिन नौटियाल गुरुवार सुबह  एक दुर्घटना का शिकार हो गए. उन्हें हाल ही में मुंबई के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया था. बताया  जा रहा है कि एक इमारत की सीढ़ी से गिरने के बाद गायक की कोहनी टूट गई, उनकी पसलियां टूट गईं और उनके सिर में चोट लग गई.

दाहिने हाथ का होगा ऑपरेशन

जुबिन अपने हालिया ट्रेंडिंग गानों “तू सामने आए,” “मानिके,” “बन शराबी” और अन्य के लिए चर्चा में रहे हैं. उनके दुर्घटना के बाद उनके दाहिने हाथ का ऑपरेशन होगा. उन्हें अपने दाहिने हाथ का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी गई है.

फैंस दुआएं कर रहे

गायक जुबिन ने भारतीयों के दिल में अपनी आवाज के दम पर खुद की अलग पहचान बनाई है. “रातां लंबियां,” “लुट गए,” “हमनवा मेरे,” और “तुझे कितने चाहने लगे हम,” “तुम ही आना,” “बेवफा तेरा मौसम चेहरा” जैसे इंटरनेशनल हिट के साथ  अपनी मधुर आवाज और क्यूट लुक्स के साथ जुबिन आज लाखों दिलों पर राज कर रहे हैं. उनके गाने तो चार्टबस्टर है ही, साथ ही उनकी फीमेल फॉलोइंग काफी बढ़िया है. उन्हें  लोग वीडियो में देखना भी पसंद करते हैं.  फैंस  उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहें हैं.

ये भी पढ़ें- Dinesh Lal Yadav Net Worth: कभी 3500 रु कमाने वाले दिनेश लाल ‘निरहुआ’ आज कितनी संपत्ति के मालिक हैं, जानिए

जुबिन ने कई रियलिटी शोज में बनाई अपनी जगह

जुबिन कई रियलिटी शोज में नजर आ चुके हैं, उनकी फैन फॉलोइंग इतनी ज्यादा है कि उनके गाने रिलीज होती है ट्रेंड करने लगते हैं. इन दिनों वह बॉलीवुड के सबसे ज्यादा सुपरहिट देने के वाले सिंगर के तौर पर पहचान बना चुके हैं.

जुबिन जब हुए थे ट्रोल

सितंबर 2022 में सिंगर जुबिन नौटियाल चर्चा में आए थे. ट्विटर पर ArrestJubinNautiyal ट्रेंड हुआ था.  जिसमें उनकी गिरफ्तारी की मांग की गई थी. सारा विवाद उनके अपकमिंग यूएस कंसर्ट को लेकर था, जिसके ऑर्गेनाइजर को खालिस्तानी मेंबर और मोस्ट वॉन्टेंड क्रिमिनल बताया गया था. इस ट्रेंड को देख लोगों ने जुबिन को एंटी नेशनल तक करार दे दिया था.

-भारत एक्सप्रेस



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read