₹52,499 में मिल रहा iPhone 13, यह अब तक की सबसे कम कीमत, खरीदें
Kalki Koechlin Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस कल्कि कोचलिन आज अपना 39वां जन्मदिन मना रही हैं. कल्कि बॉलीवुड की कई बेहतरीन फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. एक्ट्रेस 7 फरवरी 2020 में एक बेटी की मां बनी, लेकिन बेटी के जन्म से पहले ही कल्कि काफी विवादों में आ गई थीं. दरअसल ये विवाद कल्कि के शादी से पहले मां बनने को लेकर हो रहे थे. कल्कि अपनी बात काफी बेबाकी से रखती हैं. पहले भी कल्कि यौन शोषण का खुलासा करनेके बाद विवादों में आ चुकी हैं.विदेशी लुक होने के कारण पहले अनुराग कश्यप उन्हें फिल्म में लेना नहीं चाहते थे. पर कल्कि का ऑडिशन देखते ही अनुराग ने उन्हें अपनी फिल्म में ले लिया.
कल्कि अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं. एक बार एली मैगज़ीन को दिए गए इंटरव्यू में कल्कि ने अपनी सेक्स लाइफ पर खुलासा करते हुए कहा था, “30 की उम्र के बाद सेक्स करना शानदार रहा. मैं अपनी शरीर को लेकर बहुत कम हिचकती हूं. मैं अब बेड पर ज्यादा ही स्वार्थी हो गई हूं”. गौरतलब है कि फिल्म ‘देव डी’ की शूटिंग के दौरान कल्कि और अनुराग कश्यप एक-दूसरे के करीब आ गए थे. दोनों ने शादी भी कर ली, लेकिन 2 साल के अंदर ही दोनों का रिश्ता टूट गया. कल्कि यह भी खुलासा कर चुकी हैं कि 9 साल की उम्र में उनका यौन शोषण किया गया था. हालांकि तब उन्होंने ये बात किसी को बताई नहीं थी.
ये भी पढ़ें-Bigg Boss 16: शालिन-टीना के बीच फिर हुई तकरार, दोनों के बीच रिश्तों में आने लगी खटास
अनुराग कश्यप से अलग होने के बाद कल्कि एक इजराइली मूल के पेंटर गाइ हर्शबर्ग के साथ रिलेशनशिप में आ गईं. वे उनके साथ लिव-इन में रहने लगीं और बिना शादी किए ही एक्ट्रेस ने साल 2020 में एक बेटी को जन्म दिया. बात करें करियर की तो कल्कि कोच्लिन येलो बूट्स’, ‘शैतान’, ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘शंघाई’, ‘एक थी डायन’, ‘ये जवानी है दीवानी’, ‘मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ’, ‘वेटिंग’, ‘अ डेथ इन द गंज’, ‘रिबन’, ‘गली बॉय’ जैसी शानदार फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. फिल्म ‘मार्गरिटा विद अ स्ट्रॉ’ के लिए कल्कि ने नेशनल अवार्ड भी जीता था.
पुलिस के अनुसार, गंगम्मा मंदिर के पास सड़क पर बने गड्ढे में बाइक के फंसने…
ऐसा हो सकता है कि अनंत ब्रह्मांड में मौजूद असंख्य आकाशगंगाओं में हमारी धरती जैसे…
प्रधानमंत्री मोदी ने इस दुर्गम और चुनौतीपूर्ण सीमावर्ती स्थान पर तैनात सैनिकों को उत्सव की…
अधिकारियों ने बताया कि यह घटना बुधवार (30 अक्टूबर) रात को कडाकोला गांव में हुई…
भाजपा नेता और महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस (Devendra Fadnavis) ने गुरुवार को कहा कि…
सीएम योगी ने कहा कि सनातन धर्म और भारत एक-दूसरे के पूरक हैं. सनातन धर्म…