KBC 15: फेमस रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति सीजन 15’ के लेटेस्ट एपिसोड में हॉटसीट पर बैठे हुए उत्तर प्रदेश के स्टूडेंट भव्या बंसल को केबीसी की हॉट सीट पर बैठने और गेम खेलने का मौका मिला है. भव्या की लाइफ के बारे में बातचीत करने के बाद बिग बी ने खेल शुरू किया और 1000 रुपए के लिए पहले सवाल पूछा. इसी बीच बिग बी ने केबीसी के प्रतिभागियों को घोटालेबाजों और गेम शो में शामिल होने के लिए पैसा मांगने वालों से सावधान रहने की भी चेतावनी दी.
कंटेस्टेंट भव्य बंसल को सलाह देते हुए कहा कि उन्हें कभी-कभी फिल्में देखनी चाहिए. लेकिन भव्य ने कहा कि उन्हें ये फिल्में देखना पसंद नहीं है, न ही उन्हें फिल्मों का शौक है और दिलचस्पी भी नहीं है. भव्य ने इस दौरान ये भी कहा कि अगर वो फिल्में देखते हैं. तो उनमें मिशन मंगल, 3 इडियट्स, पीके जैसे सामाजिक संदेश होने चाहिए. बिग बी ने अपने सामने हॉटसीट पर बैठे हुए इस कंटेस्टेंट को विश्वास दिलाते हुए कहा कि सभी बॉलीवुड फिल्मों में कुछ न कुछ संदेश होता है.
भव्या बंसल हुए इमोशनल
बॉलीवुड की बातें बताते हुए बिग बी ने अपने पापा को याद करते हुए अमिताभ बच्चन ने ने कहा,”हमारे बाबूजी भी अपने आखिरी समय में हर शाम एक फिल्म देखा करते थे. कई फिल्में उन्होंने 3-4 बार देखी थी. एक दिन हमने ऐसे पूछा लिया क्या मिलता है आपको बार-बार एक फिल्म देख कर, आपने ये सभी फिल्में इससे पहले भी देखी हुईं हैं. तो वो बोले, तीन घंटे के अंदर हमें पोएटिक जस्टिस देखने मिलता है और हमारी असल जिंदगी में इस तरह का ‘पोएटिक जस्टिस’ नहीं मिलेगा.
बग बी ने दिया खूबसूरत संदेश
दरअसल भव्य बंसल को फिल्में देखना पसंद नहीं. यही वजह है कि अपने बाबूजी से जुड़ा खूबसूरत किस्सा शेयर करते हुए अमिताभ बच्चन ये कहते हुए नजर आए थे कि इन फिल्मों में कई अच्छे गुण हैं और उन्हें ये सभी फिल्में जरूर देखनी चाहिए. उनकी बातें और पिता से जुड़े किस्से को सुनने के बाद भव्य ने अमिताभ बच्चन को ये विश्वास दिलाया कि वो बॉलीवुड की फिल्में भी जरूर देखेंगे.
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.