Bharat Express

फेमिना मिस इंडिया Rinky Chakma ने दुनिया को कह दिया अलविदा, इस गंभीर बीमारी ने ली जान

Rinky Chakma Death: साल 2017 में फेमिना मिस इंडिया त्रिपुरा का खिताब जीतने वाली रिंकी चकमा का आज निधन हो गया. रिंकी ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही थीं. आइए जानते हैं उनके बारे में.

Rinky Chakma Death

रिंकी चकमा का हुआ निधन

Rinky Chakma Death: एंटरनटेनमेंट इंडस्ट्री से एक और दुखद खबर सामने आई है. दरअसल,साल 2017 में फेमिना मिस इंडिया (त्रिपुरा) का खिताब अपने नाम कर चुकीं रिंकी चकमा (Rinky Chakma Passes Away) का निधन हो गया है. मॉडल ने 29 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह दिया है. उनकी अचानक मौत पर नेहा धूपिया समेत फैंस शोक जता रहे हैं. मिस इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ने सोशल मीडिया पर रिंकी की मौत की जानकारी दी है.

रिंकी चकमा का हुआ निधन

मिस इंडिया ऑर्गेनाइजेशन ने रिंकी चकमा के निधन की जानकारी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करते हुए लिखा- अत्यंत दुख के साथ, हम फेमिना मिस इंडिया त्रिपुरा 2017 रिंकी चकमा के निधन की खबर साझा करते हैं. एक उल्लेखनीय महिला, रिंकी वास्तव में एक ताकत थी, जो अनुग्रह और उद्देश्य का प्रतीक थी. फेमिना मिस इंडिया 2017 प्रतियोगिता में त्रिपुरा का प्रतिनिधित्व करते हुए, उन्हें मिस ब्यूटी विद ए पर्पस के खिताब से सम्मानित किया गया, जो उनके प्रभावशाली प्रयासों और दयालु भावना का प्रमाण है.

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Femina Miss India (@missindiaorg)

उन्होंने आगे लिखा कि इस कठिन समय में उनके परिवार और दोस्तों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएँ हैं. उनकी आत्मा को शांति मिले. रिंकी, आपके उद्देश्य और सुंदरता की विरासत को हमेशा याद रखा जाएगा. उन सभी लोगों को आपकी बहुत याद आएगी जिन्हें आपको जानने का सौभाग्य मिला है.”

इस गंभीर बीमारी ने ली जान

आपको बता दें कि रिंकी चकमा घातक बीमारी फिलोड्स ट्यूमर से पीड़ित थीं. पिछले महीने उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी बीमारी के बारे में बताया था. उन्होंने कहा था कि उन्हें ब्रेस्ट कैंसर है. ट्यूमर के इलाज के लिए मॉडल की सर्जरी भी हुई. हालांकि, लंबे समय तक बीमारी से लड़ने के बाद मॉडल जिंदगी से जंग हार गई. वहीं बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा धूपिया ने मॉडल रिंकी चकमा के निधन पर शोक जताया है. साथ ही एक्ट्रेस ने रेड कलर का हार्टब्रेक इमोजी शेयर करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी है. वहीं फैंस भी मॉडल के निधन पर अपनी शोक जता रहे हैं.

-भारत एक्सप्रेस 



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read