
रमजान का पाक महिना चल रहा है. तमाम मुस्लिम समुदाय के लोग रोजा रख रहे हैं. तमाम इफ्तार पार्टीयां एकजुट भी हो रही है. जिसपर सियाशत भी हो रहा है. इसी बीच बालीवुड के गलियारे से ऐसी खबर आ रही है जो आप को चौंका देगी. बालीवुड के दबंग खान ने काम ही कुछ ऐसा किया है. दरअसल, रमजान के महिने में सलमान खान भगवान राम और हनुमान के भक्त बन गए है. आइए बताते है कैसे
बॉलीवुड के सुपरस्टार सलमान खान न सिर्फ अपनी फिल्मों बल्कि अपने स्टाइल स्टेटमेंट के लिए भी चर्चा में रहते हैं. हाल ही में उन्होंने अपनी एक खास घड़ी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो हर ओर सुर्खियां बटोर रही हैं. इस घड़ी की सबसे खास बात यह है कि इसमें राम मंदिर के साथ भगवान राम और हनुमान की छवि भी नजर आ रही है. इसके अलावा, घड़ी के डायल पर “जय श्री राम” लिखा हुआ है, जिससे यह और भी खास बन जाती है.
सलमान खान की यह घड़ी उनकी मां सलमा खान और बहनों ने उन्हें गिफ्ट की है. यह घड़ी मशहूर लग्जरी ब्रांड जैकब एंड कंपनी की एक लिमिटेड एडिशन वॉच है, जिसका नाम “राम जन्मभूमि” रखा गया है. इस घड़ी की कीमत 34 लाख रुपये बताई जा रही है. भगवा रंग की बेल्ट वाली इस घड़ी को खासतौर पर हिंदू धर्म की आस्था को ध्यान में रखते हुए डिजाइन किया गया है.
See you in theatres this Eid! pic.twitter.com/XlC2xFkIQ0
— Salman Khan (@BeingSalmanKhan) March 27, 2025
सलमान खान का लग्जरी वॉच कलेक्शन
सलमान खान न सिर्फ इस घड़ी को लेकर चर्चा में हैं, बल्कि उनका लग्जरी वॉच कलेक्शन भी हमेशा सुर्खियों में रहता है. वह जैकब एंड कंपनी के ब्रांड एंबेसडर भी हैं और उनके पास इस ब्रांड की कई महंगी घड़ियों का कलेक्शन मौजूद है. हाल ही में उन्होंने इस कंपनी के साथ मिलकर “सलमान खान एडिशन” नाम से एक लिमिटेड एडिशन घड़ी भी लॉन्च की है.
फिल्म ‘सिकंदर’ में व्यस्त हैं सलमान
एक तरफ जहां सलमान अपनी नई घड़ी को लेकर सुर्खियों में हैं, वहीं दूसरी ओर वह अपनी आगामी फिल्म सिकंदर की तैयारियों में व्यस्त हैं. यह फिल्म पहले ही दर्शकों के बीच काफी चर्चा में आ चुकी है, और फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं.
सलमान खान का यह नया अंदाज उनके फैंस को काफी पसंद आ रहा है, और उनकी खास घड़ी सोशल मीडिया पर जबरदस्त ट्रेंड कर रही है.
ये भी पढ़ें: Empuraan Review: मोहनलाल की फिल्म ने मचाई धूम, एडवांस बुकिंग में सिकंदर को किया पीछे
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.