Bharat Express

India Pakistan Agreements: भारत के कड़े फैसलों से बौखलाया पाक, शिमला समझौता सस्पेंड किया; कहा- ‘सिंधु जल रोकना जंग जैसा’

Indo Pak Shimla Agreement 1972: भारत की कार्रवाई से बौखलाए पाकिस्तान ने शिमला समझौता रद्द करने की हिमाकत की है. साथ ही सिंधु जल रोके जाने पर युद्ध की धमकी दी है.

india pakistan news

पाकिस्तान ने भारत के साथ शिमला समझौता सस्पेंड किया.

Vijay Ram Edited by Vijay Ram

India Pakistan News: जम्‍मू कश्‍मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाक स्‍पॉन्‍सर्ड टेररिज्‍म के खात्‍मे के लिए सख्‍त फैसले लिए हैं. इन फैसलों से पाकिस्‍तान भर्रा गया है, वहां की हुकूमत ने भी एक बड़ी बैठक बुलाकर भारत के साथ सभी द्विपक्षीय समझौतों को स्थगित कर दिया है.

खबर है कि पाकिस्‍तान ने 1972 का ऐतिहासिक शिमला समझौता भी रद्द कर दिया गया है. यह निर्णय पाकिस्तान की नेशनल सिक्योरिटी कमेटी की बैठक में लिया गया, जिसकी अध्यक्षता वहां के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने की.

सिंधु नदी का जल रोका तो यह ‘जंग’ मानी जाएगी: PAK

बैठक में पाकिस्तान ने भारत को चेतावनी दी कि अगर भारत ने सिंधु जल समझौता रोका, तो इसे “एक्ट ऑफ वॉर” यानी युद्ध की कार्यवाही माना जाएगा. भारत ने हाल ही में इस समझौते की समीक्षा करने और इसे स्थगित करने के संकेत दिए थे.

भारत को वीजा और एयर स्‍पेस मुहैया कराने पर भी रोक

पाकिस्तान ने SAARC SVE के तहत सभी भारतीय वीजा निलंबित कर दिए हैं. सिर्फ सिख तीर्थयात्रियों को छूट दी गई है. इसके अलावा, भारत के स्वामित्व वाली सभी एयरलाइनों के लिए हवाई क्षेत्र बंद कर दिया गया है और वाघा बॉर्डर भी सील कर दिया गया है.

India Pakistan

भारत ने पाकिस्तानी राजनयिक को निष्कासित किया

भारत ने जवाबी कार्रवाई करते हुए पाकिस्तान के शीर्ष राजनयिक साद अहमद वराइच को ‘पर्सोना नॉन ग्राटा’ घोषित कर दिया है. उन्हें एक सप्ताह के भीतर भारत छोड़ने का आदेश दिया गया है. यह कदम भारतीय सुरक्षा चिंताओं के मद्देनज़र उठाया गया है.

पाकिस्तानी सेना की हलचल, मिसाइल टेस्ट की तैयारी

पाकिस्तान ने 24-25 अप्रैल को कराची तट के पास अपने EEZ क्षेत्र में सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल का परीक्षण करने की अधिसूचना जारी की है. इसके साथ ही बुधवार रात कराची एयरबेस से 18 फाइटर जेट्स भारत की सीमा के नजदीक एयरफोर्स स्टेशनों की ओर रवाना किए गए.

Mirage 2000 ukraine France will provide Mirage fighter jets to Ukraine air force
लड़ाकू विमानों की एक तस्वीर

भारत ने पाकिस्तान सरकार के X (पूर्व ट्विटर) अकाउंट को भारत में बैन कर दिया है. वहीं, अमेरिकी विदेश मंत्रालय ने अपने नागरिकों को जम्मू-कश्मीर की यात्रा से बचने की सलाह दी है.

यह भी पढ़िए: ‘हिंदुस्तान जिंदाबाद और पाकिस्तान मुर्दाबाद’ के नारों के साथ सीमा हैदर ने लहराया तिरंगा



इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.

Also Read