
Samantha Ruth Prabhu Tattoo: एक्ट्रेस सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों राज निदिमोरु के साथ डेटिंग रूमर्स को लेकर लाइमलाइट में छाई हुई हैं. जाहिर है कि साल 2021 में उन्होंने एक्टर नागा चैतन्य से तलाक ले लिया था. इस बीच सोशल मीडिया पर चर्चा हो रही है कि सामंथा ने एक्स पति की आखिरी और खास निशानी को भी खुद से दूर कर दिया है. ये निशानी कुछ और नहीं बल्कि नेक पर बना ‘YMC’ टैटू था, जिसे सामंथा ने बनवाया था. इसके अलावा एक्ट्रेस ने दो और टैटू बनवाए थे, जो उनके और नागा चैतन्य के प्यार का एक प्रतीक थे. ऐसे में चलिए जानते हैं क्या है पूरी सच्चाई?
वीडियो में खुला राज
हाल ही में सामंथा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया. वीडियो में वह रेड लो-नेक गाउन में नजर आ रही हैं. जैसे ही वह कैमरे की तरफ मुड़ती हैं, लोगों की नजर उनके गले पर जाती है. लेकिन वहां उनका ‘YMC’ टैटू नजर नहीं आता. यही टैटू उन्होंने फिल्म ‘ये माया चेसावे’ के नाम पर बनवाया था, जिससे नागा चैतन्य और उनका रिश्ता शुरू हुआ था.
View this post on Instagram
क्या वाकई हट गया टैटू?
वीडियो सामने आते ही फैंस में खलबली मच गई. एक यूजर ने लिखा, “सामंथा ने YMC टैटू हटवा दिया है.” दूसरे ने कहा, “गले पर कुछ नहीं दिख रहा.” हालांकि कुछ लोगों का मानना है कि यह किसी ब्रांड कैंपेन के लिए मेकअप या एडिटिंग से छुपाया गया होगा.
पहले भी गायब दिखा था टैटू
मई 2025 में एक यूजर्स ने पोस्ट में बताया था कि सामंथा की कलाई पर बना टैटू हल्का पड़ गया है. यह टैटू भी नागा चैतन्य के साथ उनका मैचिंग टैटू था. उस पर लिखा था, “Create your own reality”. अप्रैल 2022 में ‘Ask Me Anything’ सेशन के दौरान एक फैन ने सामंथा से टैटू को लेकर सवाल पूछा था. जवाब में उन्होंने हंसते हुए कहा था, “मैं अपने छोटे से खुद को बस एक बात कहना चाहूंगी — कभी टैटू मत बनवाना. कभी नहीं!”
कैसे शुरू हुआ था रिश्ता?
सामंथा और नागा चैतन्य की पहली मुलाकात 2010 में फिल्म ‘ये माया चेसावे’ की शूटिंग के दौरान हुई थी. वहीं से दोस्ती, फिर प्यार और 2017 में शादी तक बात पहुंची. लेकिन 2020 के बाद दोनों अलग हो गए और 2021 में तलाक ले लिया. अब टैटू का गायब होना यही संकेत दे रहा है कि सामंथा ने बीते रिश्ते से जुड़ी हर निशानी खुद से पूरी तरह हटा दी है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.