सना मकबूल ने जीता 'बिग बॉस ओटीटी 3' का खिताब
Bigg Boss OTT 3: 6 हफ्तों के लंबे इंतजार के बाद बिग बॉस ओटीटी 3 को अपना विनर मिल चुका है. बीत शुक्रवार यानी 2 अगस्त को बिग बॉस ओटीटी 3 के फिनाले में सना मकबूल ने शो की ट्रॉफी पर अपना कब्जा जमा लिया है. जिसके बाद उनके फैंस काफी खुश नजर आ रहे हैं. वहीं रैपर नेजी फर्स्ट और रणवीर शौरी सेकंड रनर-अप रहे. फिनाले में टॉप-5 फाइनलिस्ट रणवीर शौरी, नेजी, साई केतन राव, सना मकबूल और कृतिका मलिक भी शामिल थे. इन सभी के बीच बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी के लिए जंग थी. रैपर नेजी बिग बॉस के तीसरे सीजन में रनर-अप रहे.
चमचमाती ट्रॉफी के साथ मिली इतनी रकम
रैपर नेजी को हराते हुए सना मकबूल ने सीजन 3 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है. साथ ही सना मकबूल को चमचमाती ट्रॉफी तो मिली ही है वहीं इसके साथ उन्हें 25 लाख रुपये की प्राइज मनी भी दी गई है. बिग बॉस ओटीटी 3 की विनर बनने के बाद वो काफी ज्यादा खुश नजर आईं. अब फैंस सोशल मीडिया पर इनको बधाई देने में लगे हैं.
View this post on Instagram
अनिल कपूर ने होस्ट किया बिग बॉस ओटीटी 3
बिग बॉस ओटीटी 3 को बॉलीवुड सुपरस्टार अनिल कपूर ने होस्ट किया था. अनिल कपूर को इसके एक एपिसोड के लिए करीब 2 करोड़ रुपये फीस मिली थी. गौरतलब है कि बिग बॉस ओटीटी 2 को सलमान खान खान ने होस्ट किया था. वहीं बिग बॉस ओटीटी के पहले सीजन के होस्ट करण जौहर थे.
ईमोशनल हुई सना मकबूल
सना बिग बॉस ओटीटी 3 का खिताब जीतने के बाद इमोशनल हो गई लेकिन सना से ज्यादा उनकी मां इमोशनल हुई. ऐसे में सना सबसे पहले भागकर अपनी मां के पास गई. सना ने अपनी मां को गले लगाया और फिर आकर ट्रॉफी ली. सना ने शो के होस्ट अनिल कपूर से कहा कि वो ये ट्रॉफी नेजी के साथ शेयर करना चाहती है क्योंकि जब पूरा घर उनके खिलाफ था तब नेजी ने ही उनका साथ दिया था. उनपर भरोसा किया और बोला इस लड़की में दम है. अनिल कपूर मान गए और फिर सना ने नेजी के साथ बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी पकड़ी.
ये भी पढ़ें: Ulajh Review: जान्हवी कपूर की फिल्म ‘उलझ’ की कहानी अपने में ही उलझी, आप भी रिव्यू पर डालें एक नजर
रनअरप नेजी भी नहीं लौटे खाली हाथ
बिग बॉस में रनर अप को कोई ट्रॉफी या कैश प्राइज नहीं मिलता. पर वो भी कभी खाली हाथ नहीं लौटते. बिग बॉस ओटीटी 3 की ट्रॉफी सना मकबूल ने जीती. वहीं नेजी दूसरे नंबर पर रहे. हालांकि, वो शो से तगड़ी कमाई कर चुकी हैं. फिनाले तक पहुंचने वाले नेजी भी 42 दिनों तक घर का हिस्सा रहे. नेजी को हर हफ्ते के लिए 1.80 लाख रुपये मिल रहे थे. इसका टोटल भी 10 लाख रुपये के करीब होता है. यानी वो भी लाखों रुपये शो से लेकर गए हैं.
ये थे बिग बॉस के ओटीटी 3 के कंटेस्टेंट
बता दें कि बिग बॉस ओटीटी के तीसरे सीजन में कुल 16 कंटेस्टेंट थे. इनमें नैजी, सना मकबूल, रणवीर शौरी, कृतिका मलिक और साई केतन राव के अलावा सना सुल्तान, दीपक चौरसिया, शिवानी कुमारी, अरमान मलिक, विशाल पांडे, लवकेश कटारिया, पायल मलिक, चंद्रिका दीक्षित, नीरज गोयत, मुनीषा खाटवानी और पौलोमी दास का नाम शामिल रहा. वहीं अदनान शेख ने बाद में वाइल्ड कार्ड एंट्री ली थी.
-भारत एक्सप्रेस