
Shilpa Shetty Birthday: बॉलीवुड की फिटनेस आइकन और एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में अपना जन्मदिन परिवार और दोस्तों के साथ धूमधाम से मनाया. इस खास दिन की तस्वीरें शिल्पा ने सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिनमें उनका स्टनिंग लुक और फैमिली के साथ की खूबसूरत बॉन्डिंग देखने को मिली. सोशल मीडिया पर शिल्पा के इस जश्न की तस्वीरें काफी तेजी से वायरल हो रही हैं.
शिल्पा शेट्टी ने थाई-हाई स्लिट ड्रेस में ढाया कहर
शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “बहुत सारा प्यार और ढेर सारी मस्ती मिली. राज कुंद्रा, तुम सुपरस्टार हो! तुम्हारे दिए गए सरप्राइज़ के लिए दिल से शुक्रिया.”इस खास मौके पर शिल्पा शेट्टी ने गोल्डन वन शोल्डर हाई-स्लिट ड्रेस में सबका ध्यान खींचाय कर्ली हेयर और लाइट मेकअप ने उनके लुक को और भी निखारा. हाई हील्स के साथ उन्होंने अपने अंदाज़ को और ग्लैमरस बना दिया.
View this post on Instagram
शिल्पा ने अपनी गर्ल गैंग के साथ दिए शानदार पोज
शिल्पा ने अपनी गर्ल गैंग के साथ भी शानदार पोज दिए, जिनमें वे मुस्कुराती और फुल ऑन एंजॉय करती नजर आईं. इस पार्टी में उनके सास-ससुर भी शामिल हुए, जिनके साथ शिल्पा ने कुछ खूबसूरत पल कैमरे में कैद कराए. इतना ही नहीं शमिता शेट्टी, जो शिल्पा की बहन हैं, वे भी इस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनीं और एक कूल शॉर्ट ड्रेस में नजर आईं. दोनों बहनों के साथ-साथ उनकी मां की भी मौजूदगी ने इस दिन को पारिवारिक और दिल से जुड़ा बना दिया.
ये भी पढ़ें: The Great Indian Kapil Show Season 3 में सलमान खान की एंट्री, सिद्धू ने शेयर की PHOTOS
शिल्पा ने फैमिली और दोस्तों के साथ बर्थडे लंच किया एंजॉय
पति राज कुंद्रा ब्लैक आउटफिट, कैप और सनग्लासेस में नजर आए, जबकि शिल्पा का बेटा भी उनके जैसे ब्लैक कपड़ों में दिखा. बेटी ने हल्के रंग की ड्रेस पहन रखी थी और सभी साथ में बेहद प्यारे लग रहे थे. शिल्पा ने फैमिली और दोस्तों के साथ बर्थडे लंच एंजॉय किया और सभी ने मिलकर इस दिन को खास बनाया. हर तस्वीर में शिल्पा की खुशी और उनके लोगों के बीच की बॉन्डिंग साफ नजर आती है.
गोल्डन गाउन में नजर आई शिल्पा शेट्टी
50 की उम्र में भी शिल्पा शेट्टी अपनी फिटनेस और फैशन सेंस से लोगों को प्रभावित करती रहती हैं. इस गोल्डन गाउन में उन्होंने एक बार फिर साबित किया कि उम्र सिर्फ एक संख्या है उनका लुक वाकई में कहर ढा रहा था.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.