₹52,499 में मिल रहा iPhone 13, यह अब तक की सबसे कम कीमत, खरीदें
Somy Ali: सोमी अली 90 के दशक की जानी-मानी एक्ट्रेस हैं. सोमी अली अकसर ही सलमान खान पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाती नजर आती हैं. हाल ही में उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार को लेकर बहुत सारे पोस्ट्स शेयर किए. इन पोस्ट्स के जरिए सोमी अली ने सलमान पर कई बड़े और गंभीर आरोप लगाए. सलमान के खिलाफ एक्ट्रेस की ये पोस्ट पढ़ने के बाद उन्हें खूब ट्रोल किया गया. वहीं अब सोमी ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह सलमान खान के लिए कह रही हैं कि वह मेरे से माफी मांगें.
सोमी अली ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में ट्रोर्ल्स को जवाब देते हुए कहती हैं, ‘कोई आपके साथ अच्छा है, तो बुरा भी हो सकता है. अगर लोगों को लगता है कि मैं ये सब पब्लिसिटी के लिए कर रही हूं, तो बता दूं कि तीन साल पहले भी मैंने अपने साथ हुए शारीरिक शोषण पर बोला था. पाकिस्तान में कुक ने भी मेरे साथ गलत काम किया. वो सुपरस्टार नहीं था. इसलिये मैं ये बताकर कोई पब्लिसिटी हासिल करने की कोशिश नहीं कर रही हूं.’
’14 साल की उम्र में मैंने अपनी वर्जिनिटी खोई थी. इससे बाहर आने में मुझे काफी समय लगा. यही वजह है कि मैंने तीन साल पहले इस बारे में बात करना शुरू किया. मैं No More Tears, NGO चलाती हूं. ताकि मानव तस्करी और घरेलू हिंसा के शिकार हुए बच्चों-महिलाओं को बचा सकूं. मैं भी इनमें से एक हूं. जिसने ये भी दर्द झेला वो समझा सकता है कि इससे ऊभरने में कितना वक्त लगता है.’
सलमान खान पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाते हुए सोमी अली कहती हैं, ‘मैंने 20 साल बाद इस बारे में बात की, क्योंकि मिस्टर सलमान खान ने डिस्कवरी सीरीज फाइट और फ्लाइट को भारत में बैन कराने पर पूरी ताकत लगा दी. फाइट और फ्लाइट से हम कई बच्चों, महिलाओं और पुरुषों की जान बचा सकते थे. पर सलमान ने ऐसा नहीं होने दिया. ये देख कर मेरे अंदर बोलने की हिम्मत आई. वरना मैं कभी उनके खिलाफ नहीं बोलती.’
‘मेरी तरफ से हमारा रिलेशन खत्म हो चुका था. पर उन्होंने मुझे 20 साल बाद ये सब कहने पर मजबूर किया. मैं चाहती हूं कि शारीरिक और मानसिक हिंसा के लिए सलमान मुझसे माफी मांगे. इसके अलावा डिस्कवरी सीरीज फाइट और फ्लाइट को भारत में दिखाया जाए.’ इतना कहते हुए सोमी अली इमोशलन होती दिखीं.
फिलहाल अब तक सलमान खान ने सोमी अली को लेकर कुछ नहीं कहा है. इसलिए एक तरफ का बयान सुनकर किसी को सही-गलत कहना जल्दबाजी होगी.
अदालत ने कहा कि आवेदक न केवल अपनी-अपनी मंजिलों के मालिक हैं बल्कि उस भूमि…
चीनी विदेश मंत्रालय के अनुसार, दोनों पक्ष सीमा पार आदान-प्रदान और सहयोग को मजबूत करने…
अदालत ने कहा कि मकान मालिक को ही अपनी संपत्ति के उपयोग के बारे में…
SEEPZ-SEZ के अधिकारी रिश्वतखोरी में लिप्त थे. ये अधिकारी जगह आवंटन, आयातित माल के निपटान,…
एमसीडी में एमटीएस के पद पर तैनात धर्मेंद्र उर्फ पंडित जी ने एक शख्स ₹80,000…
नागालैंड और पूर्वोत्तर के अन्य राज्यों से एके-47 राइफल और अन्य प्रतिबंधित हथियारों की तस्करी…