मिथुन चक्रवर्ती
Mithun Chakraborty Admit In Hospital: एक्टर और बीजेपी नेता मिथुन चक्रवर्ती को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल, आज सुबह अचानक से मिथुन को बैचेनी और सीने में तेज दर्द की शिकायत हुई जिसके बाद उन्हें कोलकाता के प्राइवेट हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है. फैंस उनके ठीक होने की दुआ मांग रहे है. फिलहाल अभी उनका इलाज चल रहा है.
अस्पताल में भर्ती हुए मिथुन
मिथुन चक्रवर्ती 73 साल के हैं. आज यानी शनिवार सुबह अचानक से उनके सीने में दर्द महसूस हुआ और हल्की-हल्की बैचेनी भी महसूस हो रही थी. तबीयत बिगड़ने से पहले उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराने ले जाया गया. फिलहाल उनके तबीयत की कोई जानकारी सामने नहीं आई है.
View this post on Instagram
मिथुन चक्रवर्ती को हाल ही में प्रतिष्ठित पद्म भूषण पुरस्कार से सम्मानित किया गया था. पद्म भूषण मिलने के बाद उन्होंने खुशी जाहिर करते हैं कहा था कि ये पुरस्कार पाकर खुश हूं. मैं सभी को दिल से धन्यवाद देना चाहता हूं. मैंने कभी किसी से अपने लिये कुछ नहीं मांगा. बिना मांगे कुछ पाने की बेहद खुशी महसूस हो रही है. ये बहुत अद्भुत और अलग एहसास है. मुझे बहुत ज्यादा अच्छा लग रहा है.
पहले भी अस्पताल में हो चुके हैं भर्ती
इससे पहले मिथुन चक्रवर्ती की साल 2022 में भी एक फोटो अस्पताल से वायरल हुई थी, जिसके बाद फैन्स परेशान हो गए थे. कई तरह की अफवाहें भी उड़ी थीं. जिसके बाद उनके बेटे मिमोह चक्रवर्ती ने पापा के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि उनके पापा की किडनी में पथरी था. जिसके कारण वह अस्पताल में भर्ती हुए थे.
मिथुन चक्रवर्ती की फिल्में
मिथुन चक्रवर्ती के वर्कफ्रंट की बात करें तो उन्होंने कई शानदार फिल्मों में काम किया है. इलके अलावा एक्टर कई टीवी शोज में जज के रूप में दिखाई दिए हैं. आखिरी बार उन्हें विवेक अग्निहोत्री की मूवी ‘द कश्मीर फाइल्स’ में देखा गया था. इसके अलावा इन्होंने बंगाली फिल्म ‘प्रोजापति’ और ‘काबुलीवाला’ में भी काम किया था. मिथुन हिंदी सिनेमा के वो दिग्गज कलाकार हैं जिन्हें डिस्को डांसर के तौर पर भी जाना जाता है. अपने एक्टिंग करियर में उन्होंने लगभग 350 फिल्मों में काम किया है. फिलहाल मिथुन अस्पताल में भर्ती है और फैंस उनके ठीक होने का इंतजार कर रहे है.
-भारत एक्सप्रेस