शैतान फिल्म रिव्यू
Shaitaan Review: भूत-प्रेत की कहानियां अक्सर आपके रोंगटे खड़े कर देती हैं लेकिन वशीकरण ऐसी चीज है जिसमें आदमी चाहकर भी अपने होश में नहीं रहता है. ऐसी ही कहानी अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ में भी देखने को मिल रही है. अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ का दमदार ट्रेलर देखकर सभी के रोंगटे खड़े हो गए थे. लेकिन अब ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है. इस फिल्म में खूंखार विलेन की भूमिका निभा रहे आर माधवन ने अपने डरावने परफॉर्मेंस से फैंस का दिल जीत लिया है. ऐसे में जादू टोने और वशीकरण पर बनी फिल्म ‘शैतान’ का पहला रिव्यू भी सामने आ गया है.
फिल्म शैतान का पहला रिव्यू आया सामने
अजय देवगन और आर माधवन की फिल्म ‘शैतान’ काले जादू और वशीकरण पर बनी एक खुशहाल परिवार पर आधारित है जिस पर शैतान हावी हो जाता है और उनकी हंसती खेलती जिंदगी तहस नहस कर देता है. इस फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. ऐसे में इस फिल्म का पहला रिव्यू भी सामने आ गया है जिसको देखते हुए एक यूजर ने लिखा- मैं #शैतान फिल्म में गलतियां ढूंढने की बहुत कोशिश कर रहा हूँ, लेकिन मुझे इस फिल्म में एक भी गलती नहीं मिली. #दृश्यम2 #शैतान के सामने कुछ भी नहीं है, लेकिन #शैतान के लिए भारतीय बॉक्स ऑफिस पर 200 करोड़ का आंकड़ा पार करना बहुत मुश्किल है.#अजय देवगन
I’m trying so hard to find a mistakes in #Shaitaan movie, but I couldn’t find a single mistake in this movie.#Drishyam2 is nothing in front of #Shaitaan , But So difficult for #Shaitaan to cross 200cr At the Indian Box Office.
Movie is Definitely going on Super hit.#AjayDevgn pic.twitter.com/EmHuyc9fMr
— AMIR ANSARI (@FMovie82325) March 7, 2024
वहीं दूसरे यूजर ने लिखा- शैतान के लिए कमर कस लें! अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका के बेहतरीन प्रदर्शन के साथ, यह फिल्म रोमांच से भरपूर है! निर्देशक विकास बहल की मनोरंजक कहानी और अमित त्रिवेदी का शानदार संगीत इसे देखने योग्य ब्लॉकबस्टर बनाता है! चूको मत! वहीं तीसरे यूजर ने लिखा- #शैतान एक पूर्ण ब्लॉकबस्टर फिल्म है! लेखन इसका सबसे मजबूत पक्ष है, जो आपको पूरे समय अत्यधिक तल्लीन रखता है. अजय देवगन, आर माधवन, ज्योतिका, और जानकी के साथ शानदार कास्टिंग, जो बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे हैं. निर्देशक Vikas Bahl हर रोमांचकारी क्षण का आनंद उठाते हैं. तार्किक उतार-चढ़ाव आपको अंत तक बांधे रखते हैं. जरूर देखें!
Buckle up for #Shaitaan! 🌟 With Ajay Devgn, R Madhavan, and Jyothika at their absolute best, this film is a rollercoaster of thrills! Director Vikas Bahl’s gripping narrative and Amit Trivedi’s electrifying music make this a MUST-WATCH blockbuster! Don’t miss out! 👏🔥 4/5….. pic.twitter.com/sznLN5w078
— Swathiiii 🌸 (@Swathi_Prasad96) March 8, 2024
“⭐️⭐️⭐️⭐️ #Shaitaan is an absolute BLOCKBUSTER! The writing is its strongest suit, keeping you super-engrossed throughout. Stellar casting with #AjayDevgn, #RMadhavan, #Jyothika, and #Janki delivering flawless performances. Director #VikasBahl nails every thrilling moment, with… pic.twitter.com/3iZRPMgxuK
— Hemant ( Sports Active ) (@hemantbhavsar86) March 8, 2024
ये भी पढ़ें:राष्ट्रीय रचनाकार पुरस्कार समारोह में पीएम मोदी का दिखा अलग अंदाज, युवा प्रतिभाओं को दिया सक्सेस मंत्र
शैतान की कमियां
शैतान फिल्म की सबसे बड़ी दिक्कत उसकी राइटिंग में है. स्क्रीन राइटर और कियान खान और कृष्णदेव याग्निक ने इसमें सस्पेंस और थ्रिल तो डाला है लेकिन मोटिव डालना भूल गए. ऐसे में फिल्म से जुड़ने में आपको दिक्कत होती है. आप जानना चाहते हैं कि वनराज कौन है और कबीर के परिवार के पीछे क्यो है और भी कई सवाल आपके मन में उठते हैं जिनके जवाब आपको नहीं नहीं मिल पाते. यह फिल्म की सबसे बड़ी कमी है जो आपका मजा खराब करती है.
-भारत एक्सप्रेस
इस तरह की अन्य खबरें पढ़ने के लिए भारत एक्सप्रेस न्यूज़ ऐप डाउनलोड करें.