Bharat Express

Adipurush के मेकर्स ने टिकट के दामों को लेकर किया बड़ा ऐलान, 22 -23 जून को सिनेमाघरों में…

मेकर्स ने ‘आदिपुरुष’ का पोस्टर शेयर कर जानकारी दी है कि ये ऑफर सिर्फ 2 दिन के लिए है. हालांकि ये ऑफर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरला और तमिलनाडु में नहीं होगा

प्रभास और कृति सेनन-स्टारर फिल्म ‘आदिपुरुष’ साल 2023 की मोस्ट अवेटेड फिल्म थी. जिसके बाद 16 जून को फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज हुई. हालांकि फिल्म को रिलीज के बाद क्रिटिक्स और ऑडियंस से नेगेटिव रिव्यू मिला था. लेकिन बाद में फिल्म के डायलॉग और किरदारों के खराब चित्रण को लेकर बवाल मच गया.ऐसे में फिल्म डूबती नैया को बचाने के लिए मेकर्स ने एक पैंतरा अपनाया है. तो आइए जानते है मेकर्स ने क्या कदम उठाया है.

मेकर्स ने उठाए ये कदम

फिल्म को लेकर देशभर में हो रहे विवाद के बीच मेकर्स ने ये कदम उठाया है कि अगले दो दिन यानी 22 जून और 23 जून को ‘आदिपुरुष’ की 3D की टिकट्स सिर्फ 150 रुपए में मिलेंगी.वहीं मेकर्स ने ‘आदिपुरुष’ का पोस्टर शेयर कर जानकारी दी है कि ये ऑफर सिर्फ 2 दिन के लिए है. हालांकि ये ऑफर आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, केरला और तमिलनाडु में नहीं होगा. लेकिन,अब देखना ये होगा कि टिकट्स का प्राइज सस्ता करने से क्या थिएटर में ‘आदिपुरुष’ देखने वालों की भीड़ जुट पाएगी?.

ये भी पढ़े:Adipurush Controversy: ‘जलेगी तेरे बाप की’…वाला डायलॉग मेकर्स ने बदला, अब आदिपुरुष फिल्म में ये बोलते दिखेंगे हनुमान

मेकर्स द्वारा बदले गए डायलॉग्स

फिल्म के खिलाफ हो रहे भारी विरोध के बाद मेकर्स ने आदिपुरुष के 4 विवादित डायलॉग्स को बदल दिया है जिनपर सबसे ज्यादा अपत्ति थी. उन डायलॉग्स में बदलाव कुछ इस तरह किए गए हैं, ‘तू अंदर कैसे घुसा, तू जानता भी है कौन हूं मैं’…इस डायलॉग को अब बदलकर ‘तुम अंदर कैसे घुसे, तुम जानते भी हो कौन हूं मैं’ कर दिया गया है, ‘कपड़ा तेरे बाप का… तो जलेगी भी तेरे बाप की जगह मेकर्स ने बदलकर ‘कपड़ा तेरी लंका का… तो जलेगी भी तेरी लंका’ कर दिया है, तीसरे डायलॉग में मेकर्स ने ‘जो हमारी बहनों…. उनकी लंका लगा देंगे’ को भी बदल कर अब फिल्म में ये डायलॉग होगा ‘जो हमारी बहनों… उनकी लंका में आग लगा देंगे’. ‘मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को लंबा कर दिया’ को बदलकर ‘मेरे एक सपोले ने तुम्हारे शेषनाग को समाप्त कर दिया’ में तब्दील किया गया है.

-भारत एक्सप्रेस

Bharat Express Live

Also Read