₹52,499 में मिल रहा iPhone 13, यह अब तक की सबसे कम कीमत, खरीदें
Urfi Javed: उर्फी जावेद एक पॉपुलर फैशन आइकॉन और सोशल मीडिया सेंसेशन बनकर सामने आई हैं. वो हमेशा अपने स्टाइलिश अंदाज से लोगों को हैरान करती रहती हैं. हाल ही में उर्फी का एक लुक वायरल हुआ है और इसमें वो नार्मल से काफी हटकर एक बेहद बोल्ड आउटफिट पहने नजर आ रही हैं. अब उर्फी ने जो पहना है, उसे देखकर आप सरप्राइज हुए बिना नहीं रह सकते.
अब हर तरफ बस उनके इस नए ऑउटफिट की ही चर्चा हो रही है. फैशन की दुनिया में बड़ा नाम बन चुकी उर्फी ने अब जो कारनामा किया है उसे देखकर हर कोई हैरान रह गया. एक्ट्रेस ने अब जो अपनी नई तस्वीरें शेयर की हैं उसमे आप देख सकते हैं कि उर्फी फिर से बोल्डनेस की हदें पार कर रही हैं. दरअसल, अब उर्फी ने ब्लैक कलर का बॉडी सूट पहना है.
लेकिन जिस चीज ने लोगों को अट्रैक्ट किया वो है उनके इस बॉडी सूट का गोल कट डिजाइन. उनके कपड़ो का ये कट इतना बड़ा है कि इसे देखकर आप भी शर्मा जाएंगे. उर्फी का ये ग्लैमरस स्टाइल देख यूजर्स उनपर लट्टू हो गए हैं और कमेंट बॉक्स में फायर इमोजी और रेड हार्ट की बारिश करते हुए अपना प्यार लुटा रहे हैं.
इसके अलावा अपनी परंपरा को बरकार रखते हुए उर्फी जावेद ने अपने ऑउटफिट में एक अजीब एलिमेंट भी ऐड किया है, जिसकी वजह से वो ट्रोलर्स के निशाने पर आ गई हैं. दरअसल, इस बॉडी सूट पर एक स्कर्ट पहनी है, लेकिन ये कोई साधारण सी स्कर्ट नहीं है बल्कि ब्लू कलर की ट्रांसपेरेंट पॉलीथिन है जिसे अब उर्फी ने अपनी स्कर्ट बना लिया. इस स्कर्ट से आर-पार सब साफ नजर आ रहा है.
ये भी पढ़ें-‘पठान’ की रिकॉर्ड तोड़ सफलता का अभी भी आनंद ले रहा हूं : शाहरुख खान
उर्फी के इस लुक ने नेटिज़ेंस को कमेंट करने पर मजबूर कर दिया है. इस पोस्ट पर कमेंट कर यूजर्स जमकर उनके मजे लेते हुए उन्हें ट्रोल करते नज़र आ रहे हैं. एक यूज़र ने मज़ेदार कमेंट करते हुए लिखा, ‘मम्मी पॉलिथीन उर्फी दीदी ले गई.’ तो किसी ने लिखा, ‘नए ज़माने का पेंगुइन.’ तो कोई उनकी ज़िप पर कमेंट करते हुए बोला, ‘ये ज़िप की डायरेक्शन कुछ ज्यादा ही अजीब है.’
इससे पहले सुकेश चंद्रशेखर ने दीवाली के मौके पर जैकलीन को पत्र लिखा था. लेटर…
वर्ल्ड स्पाइस ऑर्गेनाइजेशन के अध्यक्ष रामकुमार मेनन के अनुसार, भारतीय मसाला निर्यात वित्त वर्ष 2024-25…
यह मामला सॉ पाइप्स लिमिटेड (अब जिंदल सॉ लिमिटेड) के GAIL को पाइपों की देरी…
Delhi High Court: दिल्ली हाई कोर्ट ने सात साल की बच्ची के साथ यौन शोषण के…
Jhansi Hospital Fire Cause: अस्पताल में आग लगने से 10 नवजात बच्चों की मौत हो…
Delhi High Court: हाई कोर्ट ने यह टिप्पणी प्रतिबंधित इस्लामिक स्टेट खुरासान प्रांत (ISKP) से…